बुधवार को जमुनिया धार नदी के गोला घाट में कूद गया था किशोर
Advertisement
22 घंटे बाद एसडीआरएफ को मिली किशाेर की लाश
बुधवार को जमुनिया धार नदी के गोला घाट में कूद गया था किशोर भागलपुर : तातारपुर थानाक्षेत्र के गोला घाट स्थित जमनिया धार में डूबे किशोर उज्ज्वल की लाश को एसडीआरएफ की टीम ने 22 घंटे बाद नदी से गुरुवार की सुबह साढ़े 11 बजे ढूंढ निकाला. लाश मिलने की सूचना फैली तो वहां पर […]
भागलपुर : तातारपुर थानाक्षेत्र के गोला घाट स्थित जमनिया धार में डूबे किशोर उज्ज्वल की लाश को एसडीआरएफ की टीम ने 22 घंटे बाद नदी से गुरुवार की सुबह साढ़े 11 बजे ढूंढ निकाला. लाश मिलने की सूचना फैली तो वहां पर देखने वालों का जमावड़ा जुट गया. गुरुवार की शाम को तातारपुर पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को साैंप दिया. उज्ज्वल के पिता किलाघाट में रहने वाले मुरलीधर साव की एमपी द्विवेदी रोड पर साइकिल पार्ट्स की दुकान है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार को दोपहर उज्ज्वल घाट आया था और जमुनिया धार नदी में कूद गया था. फिर उसका पता नहीं चला था.
परिजनों का था रो-रोकर बुरा हाल : लाश मिलने की सूचना फैली तो वहां पर देखने वालों की भीड़ लग गयी. दो बड़ी बहनों के बाद उज्ज्वल कुमार अपने मां-बाप की तीसरी संतान था. उससे छोटी एक बहन और है. परिजनों का रोना सुन वहां पर मौजूद लोगों की आंखें नम थी. उज्ज्वल की मां का कहना है कि उनकी तीनों बेटियां अब किसे राखी बांधेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement