भागलपुर: मोटरसाइकिल पर तीन लोगों को बैठा कर घूमने वाले बाइक चालक सावधान हो जाये. ट्रिपल लोडिंग पकड़े जाने पर आप की मोटरसाइकिल पुलिस मौके पर ही जब्त कर लेगी. साथ ही बाइक पर सवार लोगों से भी पुलिस कड़ी पूछताछ करेगी.
बढ़ रहे अपराध को लेकर एसएसपी के निर्देश पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चेकिंग के लिए पुलिस जल्द ही अभियान शुरू करने जा रही है . एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बाइक जांच में ट्रिपल लोडिंग पकड़े जाने पर मौके पर ही पुलिस बाइक जब्त कर लेगी.
बाइक सवार से पूछताछ होगी. बाइक चेकिंग में पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति लगने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी. बाइक चालक की ओर से संतुष्ट जवाब मिलने पर जांच कर रहे पुलिस कर्मी बाइक छोड़ सकते है. जिले के सभी थानाध्यक्ष अपने -अपने क्षेत्र में मोटरसाइकिल से जवानों के साथ घूमेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से गली -कूचे का भी बाइक से भ्रमण करेंगे. क्राइम कंट्रोल मोबाइल कमांडो भी संबंधित थाना क्षेत्र में कहीं पर भी वाहन चेकिंग कर सकते हैं.