25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनाथालय की बच्ची सहित पांच की ठंड ने ले ली जान

भागलपुर : बढ़ती कनकनी व हाड़ कंपानेवाली ठंड में भागलपुर व अासपास के जिलों में पांच लाेगों की जान ले ली. मृतकों में भागलपुर के नाथनगर में अनाथालय में पल रही ढाई माह की बच्ची सहित नवगछिया में महिला पंच और जमुई, मुंगेर व मधेपुरा के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. नाथनगर स्थित रामानंदी हिंदू अनाथालय […]

भागलपुर : बढ़ती कनकनी व हाड़ कंपानेवाली ठंड में भागलपुर व अासपास के जिलों में पांच लाेगों की जान ले ली. मृतकों में भागलपुर के नाथनगर में अनाथालय में पल रही ढाई माह की बच्ची सहित नवगछिया में महिला पंच और जमुई, मुंगेर व मधेपुरा के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं.

नाथनगर स्थित रामानंदी हिंदू अनाथालय में पल रही ढाई माह की बच्ची की ठंड लगने से तबीयत खराब होती रही. उसके फेफड़ों में सर्द हवा भरती रही और अनाथालय के जिम्मेदार अपनी इस लापरवाही पर आंख मूंदे रहे. आलम यह हुआ कि ठंड ने उसके फेफड़े को जकड़ लिया और वह निमाेनिया की शिकार हो गयी. जब तक जिम्मेदार जगते और उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराते तब तक उसकी मौत हो गयी. बरारी पुलिस को दिये बयान में अनाथालय की आया बबीता देवी
अनाथालय की बच्ची…
ने बताया कि करीब दो माह पहले सबौर के ममलखा गांव में एक झाड़ी में नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली थी. सूचना मिली तो स्वयं एसएसपी मनोज कुमार ने चाइल्ड लाइन को सूचना देकर नवजात बच्ची को इलाज के लिए नाथनगर स्थित रामानंदी हिंदू अनाथालय में भर्ती कराया. बकौल बबीता, वह सोमवार/मंगलवार की रात करीब एक बजे उक्त बच्ची को दूध पिलाने के लिए गयी तो वह दूध नहीं पी रही थी. उसने इसकी सूचना अनाथालय प्रबंधन को दी. रात करीब दो बज के बाद बच्ची को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के मुताबिक, बच्ची को निमोनिया हो गया था. बच्ची को दो-तीन दिन पहले ही ठंड लगी होगी. जब उसे मायागंज अस्पताल लाया गया तब तक निमोनिया की वह बुरी तरह से शिकार हो गयी थी.
परबत्ता में ठंड लगने से पंच की मौत : नवगछिया. परबत्ता थाना क्षेत्र की राघोपुर पंचायत के बिंदटोली वार्ड नंबर 02 की पंच मीरा देवी (64) की ठंड लगने से मौत हो गयी. वह सुबालक सिंह की पत्नी थीं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परबत्ता पुलिस को दी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुत्र इंदल मेहता ने बताया कि सप्ताह भर पहले मां को ठंड लग गयी थी. तब से वह बीमार थीं. ग्रामीण चिकित्सक से उनका इलाज कराया जा रहा था. एक जनवरी को उनकी स्थिति बिगड़ गयी. उन्हें मायागंज अस्पताल, भागलपुर ले जाया जा रहा था. रास्ते में विक्रमशिला पुल पर उनकी मौत हो गयी. इधर, जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड मुख्यालय में कार मेकैनिक मो अरशद उर्फ टेनी मिस्त्री की ठंड लगने से मौत हो गयी. वहीं मुंगेर के बड़ी दरियापुर जमालपुर निवासी भगवान प्रसाद की पत्नी कृष्णा देवी व मधेपुरा के चौसा प्रखंड की पैना पंचायत में गणेश सिंह ठंड से मौत हो गयी है.
भागलपुर के नाथनगर स्थित रामानंदी अनाथालय में पल रही थी ढाई माह की लावारिस नवजात
दो माह पूर्व सबौर के ममलखा में झाड़ी से बरामद हुई थी, एसएसपी ने पहुंचवाया था अनाथालय
नवगछिया में महिला पंच व
जमुई, मुंगेर और मधेपुरा में भी एक-एक की ठंड से मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें