टीएमबीयू गाड़ी खरीद मामला
Advertisement
पुलिस कार्रवाई शुरू होते ही आरोपितों के मोबाइल बंद
टीएमबीयू गाड़ी खरीद मामला टीएमबीयू के वित्तीय सलाहकार के नहीं रहने से वित्तीय संबंधित फाइलें अटकी रजिस्ट्रार ने कहा, विकल्प के रूप में वित्तीय पदाधिकारी करेंगे काम भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के गाड़ी खरीद मामले में पुलिस कार्रवाई शुरू होते ही आरोपितों के बीच हड़कंप है. विवि में कार्यरत अधिकारियों ने अपना मोबाइल बंद […]
टीएमबीयू के वित्तीय सलाहकार के नहीं रहने से वित्तीय संबंधित फाइलें अटकी
रजिस्ट्रार ने कहा, विकल्प के रूप में वित्तीय पदाधिकारी करेंगे काम
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के गाड़ी खरीद मामले में पुलिस कार्रवाई शुरू होते ही आरोपितों के बीच हड़कंप है. विवि में कार्यरत अधिकारियों ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है. बेल लेने के लिए हाइकोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं. ऐसे में कई महत्वपूर्ण फाइलें अटक गयी हैं. मंगलवार को विवि खुलने पर कुलपति सहित दूसरे अधिकारी मौजूद थे. लेकिन वित्तीय सलाहकार अपने कार्यालय में नहीं थे. इसे लेकर विवि के रजिस्ट्रार ने उनसे संपर्क करना चाहा, तो उनका मोबाइल बंद मिला. विवि के अधिकारी का कहना है कि छुट्टी के बाद से ही उनका मोबाइल बंद मिल रहा है. ऐसे में वित्तीय संबंधित फाइल आगे नहीं बढ़ पा रही है.
रजिस्ट्रार प्रो शंभुनाथ चौधरी ने बताया कि वित्तीय सलाहकार के विकल्प के रूप में वित्तीय अधिकारी उन फाइलों को देखेंगे. फिर कुलपति उस फाइल को फाइनल करेंगे. रजिस्ट्रार ने कहा कि जो भी फाइल है. उसका निष्पादन शीघ्र किया जायेगा. इस संबंध में कुलपति से उनकी बात हुई है.
हाइकोर्ट का चक्कर लगा रहे आरोपित. गाड़ी मामले में आरोपित बेल लेने के लिए हाइकोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं. विवि के एक अधिकारी ने बताया कि वारंट जारी होने के बाद विवि में कार्यरत अधिकारी की गिरफ्तारी हो सकती है. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपित बेल लेने के लिए कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं. विवि के अधिकारी के अनुसार मंगलवार को हाइकोर्ट से बेल लेने के लिए वित्तीय सलाहकार, पूर्व रजिस्ट्रार, विवि के पूर्व अधिकारी वकील से मिले हैं. शीघ्र ही कोर्ट में बेल लेने के लिए अर्जी भी दे सकते हैं.
पूर्व प्रोवीसी पर कार्रवाई को लेकर विवि ने राजभवन को लिखा पत्र. गाड़ी मामले में टीएमबीयू ने सारे कागजात समेत कार्रवाई करने के लिए राजभवन को पत्र लिखा है. कुलपति प्रो नलिनीकांत झा ने बताया कि गाड़ी मामले में सारा कागजात राजभवन को भेज दिये गये हैं. गाड़ी मामले में एसएसपी को भी मूल कागजात भेजे गये हैं. पुलिस अपना काम कर रही है. राजभवन से निर्देश मिलने के बाद विवि प्रशासन से आरोपितों पर कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement