Advertisement
एक्सटेंशन खत्म, साक्षर भारत अभियान पर दो को फैसला
भागलपुर : साक्षर भारत अभियान का एक्सटेंशन 31 दिसंबर को खत्म हो गया. अभियान बंद होगा या तीसरी बार एक्सटेंशन मिलेगा इस पर दो जनवरी को दिल्ली में फैसला होगा. बैठक में राज्यों के अलावा सभी जिलों की ऑडिट रिपोर्ट पेश की जायेगी. भागलपुर समेत बिहार के सभी जिलों में 2011 से यह योजना चल […]
भागलपुर : साक्षर भारत अभियान का एक्सटेंशन 31 दिसंबर को खत्म हो गया. अभियान बंद होगा या तीसरी बार एक्सटेंशन मिलेगा इस पर दो जनवरी को दिल्ली में फैसला होगा. बैठक में राज्यों के अलावा सभी जिलों की ऑडिट रिपोर्ट पेश की जायेगी. भागलपुर समेत बिहार के सभी जिलों में 2011 से यह योजना चल रही है.
31 मार्च को ही अभियान बंद करने की घोषणा की गयी थी, लेकिन एक अप्रैल को पहले छह माह के लिए और फिर 30 सितंबर को तीन माह के लिए अवधि बढ़ायी गयी. 31 दिसंबर को इसकी अवधि समाप्त हो गयी, लेकिन दिल्ली से अभी तक कोई निर्देश नहीं आया है. दो जनवरी की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया जायेगा. अगर अभियान बंद हुआ, तो जिला लोक शिक्षा समिति के अलावा 16 प्रखंडों और 242 पंचायतों में साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत खोले गये लोक शिक्षा समिति के कार्यालय बंद हो जायेंगे. 242 पंचायतों में तैनात 484 प्रेरक भी इसके साथ बेरोजगार हो जायेंगे.
15 माह से नहीं मिला मानदेय: साक्षर भारत मिशन को कार्यान्वित करनेवाले मुख्य कार्यक्रम समन्वयक, जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला लेखा समन्वयक व जिला आइटी समन्वयक के अलावा 242 पंचायतों में तैनात 484 प्रेरक को 15 माह से मानदेय नहीं मिला है. डेढ़ साल से केंद्र सरकार से कोई भी फंड नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement