पंचायत समिित की बैठक
गोपालपुर : प्रखंड में आठ माह बाद हुई पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने स्कूल, स्वास्थ्य, मनरेगा व आंगनबाड़ी केंद्रों की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया. सदस्य रागिनी देवी ने मध्य विद्यालय डिमाहा की बदहाल स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि उक्त विद्यालय में 12 शिक्षक हैं, फिर भी पढ़ाई नहीं होती है. उन्होंने बताया कि एचएम कपूर कुमार राम छात्रों की उपस्थिति स्वयं बनाते हैं, जबकि वर्ग शिक्षकों को हाजिरी बनाना चाहिए. एमडीएम में बच्चों की अधिक उपस्थिति दिखायी जाती है. बीडीओ प्रियंका ने कहा कि जांच करायी जायेगी आरोप सही हुआ, तो कार्रवाई की जायेगी. सदस्यों ने कहा कि लत्तीपाकर मध्य विद्यालय में कमरे की आवश्यकता है. उपप्रमुख दयानंद यादव ने मध्य विद्यालय गोसाईंगांव की दो शिक्षिकाओं का तत्काल स्थानांतरण करने की मांग की.
आंगनबाड़ी केंद्रों की की बदहाल स्थिति की चर्चा भी सदस्यों ने की. सीडीपीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था में सुधार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 26 सेविकाओं व 24 सहायिकाओं की बहाली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. सदस्य सुशील गुप्ता ने कालिंदीनगर में उपस्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर प्रतिनियुक्त करने की मांग की. मुखिया खगेश सिंह, मंगल मंडल, गौतम शर्मा, गिरिधारी पासवान आदि ने बिना मुखिया की सलाह के पीआरएस द्वारा पंचायतों में काम करने का आरोप लगाया. गोसाईंगांव के मुखिया धनंजय कुमार ने सरपंच पर सामुदायिक भवन जाने के रास्ते को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया. सदस्य रागिनी देवी ने सभी सदस्यों में विकास की राशि का बराबर बंटवारा करने और सदस्यों का मानदेय बढ़ाने की मांग की. बैठक की अध्यक्षता रूबी देवी और संचालन बीडीओ प्रियंका ने किया. बैठक में पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुधांशु कुमार, मनरेगा पीओ, जल संसाधन विभाग के जेइ अंबिका साह आदि मौजूद थे.