17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित नाबालिगों का डीएम के साथ खुलेगा ज्वाइंट खाता

झंडापुर तिहरा हत्याकांड भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि झंडापुर में दलित की हत्या के मामले में दो पीड़ित नाबालिग का ज्वाइंट खाता खुलेगा. इसमें उनके प्रतिनिधि के तौर पर बिहपुर बीडीओ होंगे. तीनों पीड़ित को मुआवजे की राशि जल्द देने की कार्रवाई करें. वे डीआरडीए में गुरुवार को एससी-एसटी अत्याचार निवारण सतर्कता […]

झंडापुर तिहरा हत्याकांड
भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि झंडापुर में दलित की हत्या के मामले में दो पीड़ित नाबालिग का ज्वाइंट खाता खुलेगा. इसमें उनके प्रतिनिधि के तौर पर बिहपुर बीडीओ होंगे. तीनों पीड़ित को मुआवजे की राशि जल्द देने की कार्रवाई करें. वे डीआरडीए में गुरुवार को एससी-एसटी अत्याचार निवारण सतर्कता व अनुश्रवण समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में नहीं आये विशेष लोक अभियोजक रमेश चौधरी से शोकॉज हुआ है.
समीक्षा में बताया गया कि मुआवजे की राशि कोषागार में चली गयी है और जल्द ही यह राशि जारी होगी. वर्ष 2017-18 में 46 लाख दो हजार रुपये के आवंटन के एवज में 45 लाख 83 हजार रुपये का व्यय हो चुका है. इस तरह 32 लाभुकों को मुआवजा व पेंशन भुगतान किया जा चुका है. अभी 44 लाभुकों का मामला लंबित है, इसको लेकर 45 लाख रुपये अतिरिक्त आवंटन की मांग की गयी है. बताया गया कि समिति की पिछली बैठक जून में हुई थी, जबकि हर तीन माह पर होना चाहिए. नाथनगर में जमीन विवाद का एक मामला उठा, जिसमें जमीन का पर्चा लेने के बाद दखल नहीं मिला है. डीएम ने सदर एसडीओ को दखल दिलवाने का निर्देश दिया. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार शर्मा सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें