परेशान युवती ने लगायी एसएसपी से गुहार
अपराधी को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई होगी
भागलपुर : पिछले चार-पांच महीने से एक अनजान शख्स ने फोन कॉल कर एवं गंदे-गंदे मैसेज भेज कर एक युवती व उसके परिजन का जीना मुहाल कर दिया है. युवती के मां व भाई के मोबाइल पर काॅल करता है और गंदा-गंदा मैसेज भेज रहा है. युवती ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि इसके कारण मानसिक तनाव के दौर से गुजर रही हूं. सर ! इस मुसीबत से बचा लीजिए.
युवती एसएसपी के जनता दरबार में पहुंची थी. युवती ने कहा कि वह कहलगांव की रहने वाली है. उसे करीब चार-पांच माह से एक अनजान शख्स मोबाइल नंबर 725092____ से बहुत ज्यादा कॉल एवं गंदे-गंदे मैसेज कर रहा है. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि इस मामले को हैंडल करने की जिम्मेदार साइबर सेल काे दे दी गयी है. ऐसा करने वाले अपराधी को चिह्नित कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.