18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई वॉलेट से भुगतान शुरू, नये साल में घर पर मिलेगा बिजली बिल

एसबीपीडीसीएल ने आदमपुर से बिल भुगतान की शुरुआत की भागलपुर : एसबीपीडीसीएल ने बुधवार को आदमपुर से एजेंसी के माध्यम से बिल भुगतान शुरू कर दिया. ई वॉलेट से घर बैठे बिल भुगतान शुरू होने से ग्राहकों को काउंटर पर लंबी कतार में लगने से छुटकारा मिल जायेगा. एजेंसी ने पहले दिन नौ कर्मियों को […]

एसबीपीडीसीएल ने आदमपुर से बिल भुगतान की शुरुआत की
भागलपुर : एसबीपीडीसीएल ने बुधवार को आदमपुर से एजेंसी के माध्यम से बिल भुगतान शुरू कर दिया. ई वॉलेट से घर बैठे बिल भुगतान शुरू होने से ग्राहकों को काउंटर पर लंबी कतार में लगने से छुटकारा मिल जायेगा.
एजेंसी ने पहले दिन नौ कर्मियों को बिल भुगतान के लिए लगाया. धीरे-धीरे कर्मियों की संख्या बढ़ायी जायेगी. नये साल में घर पर बिल देने की प्रक्रिया शुरू होगी. इलेक्ट्रिक सप्लाइ एरिया के उपमहाप्रबंधक सह अधीक्षण अभियंता एसपी सिंह ने बताया कि बिल कलेक्शन को लेकर एजेंसी के कर्मी घर-घर जायेंगे. इन कर्मियों को आइकार्ड दिया गया है.
ग्राहक आइकार्ड से कर्मी की पहचान करें और तब उन्हें बिजली बिल की राशि प्रदान करें. बिल भुगतान के एवज में उन्हें रसीद दी जायेगी. उन्होंने कहा कि अगर ग्राहक का मोबाइल बिजली बिल से लिंक है, तो उसे भुगतान करने का संदेश मोबाइल पर एसएमएस से आ जायेगा. अगर कोई अपने बिजली बिल में मोबाइल नंबर फीड कराना चाहता है, तो वह भी ऑन द स्पॉट करवा सकता है. उन्होंने बताया कि नये साल में एजेंसी के कर्मी घर पर ही बिजली बिल भी देंगे. इस पर तेजी से काम हो रहा है.
अब बंद नहीं होगा एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र
राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के हॉस्टल में बिहार की छात्राओं का इकलौता एकलव्य आवासीय बालिका प्रशिक्षण केंद्र संचालित है. पिछले कई महीने से भागलपुर का खेल कार्यालय केंद्र को पैसे नहीं दे रहा है. जनवरी में केंद्र बंद होने की खबर बुधवार को प्रकाशित होने के बाद जिला खेल पदाधिकारी की नींद खुली और केंद्र को सारी राशि उपलब्ध कराने की बात कही. केंद्र बंद नहीं होने देने की बात खेल पदाधिकारी ने कही, लेकिन खिलाड़ियों की उपेक्षा पर सवाल अभी भी बाकी है. यह दीगर है कि यहां की खिलाड़ी अपनी मेहनत व प्रतिभा से लाज बचा कर रखी हैं.
तुम करते रहो किनारा, हम जीतते रहेंगे जग सारा
राजकीय बालिका हाइस्कूल के मैदान पर एकलव्य की खिलाड़ी प्रैक्टिस करती हैं. फील्ड उबड़-खाबड़ व जहां-तहां घास उगे हैं. जानकार के अनुसार किसी भी मैदान में भाला फेंकना तभी संभव है, जब मिट्टी मुलायम हो. मिट्टी मुलायम रहने से भाला टूटते नहीं. इस मैदान की मिट्टी कठोर है और अब तक जुगाड़ से उपलब्ध दर्जनों भाले टूट चुके हैं. खेल विभाग खरीद कर नहीं देता. मिट्टी मुलायम करने के लिए छात्राएं व प्रशिक्षक मोटर से पानी पटाते हैं.
मजदूरों की बेटियां बन रहीं गौरव, पर तीन साल से पोशाक नहीं दी गयी
यह खेल विभाग की जिम्मेदारी है कि हर साल एकलव्य केंद्र की प्रत्येक खिलाड़ी को पांच हजार की पोशाक दे. पिछले तीन साल से उन्हें पोशाक, जूते, किट आदि नहीं मिले हैं. इस वर्ष भी छह माह पहले 1.05 लाख रुपये पोशाक के लिए आये, लेकिन पोशाक खरीदी नहीं गयी. अधिकतर बच्चियों के माता-पिता मजदूरी करते हैं, लेकिन गरीबी उनके रास्ते में रोड़े नहीं बनी. बच्चियां राष्ट्रीय पदक जीत रही हैं, लेकिन उनके फटे जूते, फटी जर्सी, नंगे पांव प्रैक्टिस किसी को नहीं दिखता.
आठ को राज्यस्तरीय व 18 जनवरी को देश स्तर पर दिखाना है कमाल
आठ से 12 जनवरी तक एकलव्य राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगा. राज्य के एकलव्य खिलाड़ियों का मुकाबला राज्य के स्कूलों से चयनित खिलाड़ियों से होगा. भागलपुर एकलव्य से 18 खिलाड़ी भाग लेंगी. महाराष्ट्र के रत्नागिरी में अंडर 14 राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी, इसमें भागलपुर एकलव्य से छह खिलाड़ी भाग लेने जायेंगी.
बंद होगा पानी
कट जायेगी बिजली जेनेरेटर भी नहीं
राजकीय बालिका हाइस्कूल परिसर में एकलव्य सेंटर नौ अगस्त 2016 से चल रहा है. तब से अब तक केंद्र का बिजली बिल करीब 80 हजार बकाया है. बिजली कभी भी कट सकती है. खेल कार्यालय ने न जेनेरेटर दिया और न ही इनवर्टर.
बीमारी का खतरा
पीने को मिलता है मोटर का पानी, नहीं है फिल्टर
एकलव्य केंद्र में पानी के लिए सिर्फ मोटर की व्यवस्था है. पीने के लिए शुद्ध पानी खिलाड़ियों को नहीं मिलता. टंकी से जो पानी आता है, वही पीती हैं. ऐसे में खिलाड़ी कभी भी बीमार हो सकती हैं, जबकि खिलाड़ियों से अपेक्षा यह रखी जाती है कि वह हर प्रतियोगिता में झंडा गाड़कर लौटे. लेकिन उनकी तैयारी की चिंता नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें