भागलपुर: एनएच-80 खूनी हो गयी. नाथनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के पास एनएच पर सोमवार शाम को भी एक बालक की वाहन से कुचल कर मौत हो गयी. मृतक सन्नी कुमार (11) दोगच्छी मध्य विद्यालय में पांचवी कक्षा का छात्र था और मिर्जापुर निवासी मजदूर प्रकाश मंडल का सबसे बड़ा पुत्र था.
रविवार को भी ठीक उसी जगह मिर्जापुर निवासी पप्पू मंडल के छह वर्षीय पुत्र की वाहन के कुचल कर मौत हो गयी थी. 24 घंटे के भीतर लगातार दो बालक की मौत से पूरे मिर्जापुर के लोग सदमे में हैं. ग्रामीणों ने मिर्जापुर गांव के पास गति अवरोध निर्माण की मांग की है.
क्लिनिक में भरती करने से इनकार
परिजन जुगाड़ से जख्मी सन्नी को उठा कर नाथनगर के एक निजी क्लिनिक में ले गये, लेकिन डॉक्टर ने हालत नाजुक देख भरती करने से इनकार कर दिया. परिजन तुरंत सन्नी को लेकर जेएलएनएमसीएच ले गये. अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही सन्नी ने दम तोड़ दिया. परिजन लाश लेकर सीधे थाने पहुंच गये. सन्नी दो भाइयों में बड़ा था. उसकी तीन बहनें भी हैं. दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला.
लाश लेकर पहुंचे थाने
परिजनों ने बताया कि सन्नी के पिता प्रकाश मंडल और मां पाचू देवी रन्नूचक कटाई में गयी थी. इस बीच दौरान शाम में करीब सात बजे सन्नी अपने बड़ी बहन बिंदु के साथ प्रसाद लेने गांव के सत्संग भवन जा रहा था. एनएच पार करते समय नाथनगर की ओर से जा रही एक वाहन ने सन्नी को कुचल दिया. दुर्घटना में बिंदु बाल-बाल बच गयी. सन्नी को सड़क पर छटपटाते देख बिंदु ने घर जाकर अन्य परिजनों को घटना की जानकारी दी.