18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर अध्यक्ष के समर्थन में बैठक, जिलाध्यक्ष का विरोध

भाजपा. महानगर को मंडल में बांटने के फैसले पर रोष जिलाध्यक्ष ने कहा सब कुछ हो जायेगा सामान्य निर्णय को सब मानेंगे भागलपुर : जिला भारतीय जनता पार्टी में महीनों से शांत पड़ी गुटबाजी शुक्रवार को जिलाध्यक्ष रोहित पांडे द्वारा महानगर भाजपा को चार मंडलों में बांट कर अध्यक्ष बनाने की घोषणा करने के बाद […]

भाजपा. महानगर को मंडल में बांटने के फैसले पर रोष

जिलाध्यक्ष ने कहा सब कुछ हो जायेगा सामान्य निर्णय को सब मानेंगे
भागलपुर : जिला भारतीय जनता पार्टी में महीनों से शांत पड़ी गुटबाजी शुक्रवार को जिलाध्यक्ष रोहित पांडे द्वारा महानगर भाजपा को चार मंडलों में बांट कर अध्यक्ष बनाने की घोषणा करने के बाद एक बार फिर शुरू हो गयी है. महानगर भाजपा ने जिलाध्यक्ष की किसी भी घोषणा को मानने से इंकार कर दिया है आैर कहा है कि महानगर अध्यक्ष अभय घोष सोनू के नेतृत्व में महानगर भाजपा पहले की तरह काम करती रहेगी. जिलाध्यक्ष के निर्णय के खिलाफ रविवार को महानगर भाजपा की ओर से पूर्वी, दक्षिणी और पश्चिमी खंड में महानगर अध्यक्ष के समर्थन में बैठक हुई. पश्चिमी खंड में खंड प्रभारी अरुण भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई.
संचालन नगर महामंत्री अनूप लाल साह ने किया. बैठक में सभी वार्ड और बूथ अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष रोहित पांडे द्वारा उठाये गये कदम को गैर जिम्मेदराना बताया और कहा कि यह कदम पार्टी के लिए अहितकर है. हम सभी महानगर अध्यक्ष अभय घोष सोनू के नेतृत्व में काम करते रहेंगे. बैठक में पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के तीन दिवसीय जन्मदिन पर उनके उपलब्धियों और उनके कार्यों कर उनके जन्मदिन को मनाया गया. वहीं दक्षिणी खंड की बैठक महादेव तालाब के पास हुई जिसमें 39 से 51 वार्ड के अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष और प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए. अध्यक्षता नगर महामंत्री उमाभूषण तांती ने की और संचालन शशि मोदी ने किया.
बैठक में कहा गया कि लोकतांत्रिक तरीके से चयनित अध्यक्ष को न तो जिलाध्यक्ष और न ही प्रदेश अध्यक्ष ही हटा सकते हैं. नेताआें ने जिलाध्यक्ष के रवैये पर असंतोष जाहिर किया और संगठन को कमजोर करने वाला बताया. बैठक में एकमत से निर्णय लिया गया कि जिलाध्यक्ष द्वारा लिये निर्णय का बहिष्कार करेंगे.
ऐसे जिलाध्यक्ष काे भागलपुर से हटाने की मांग प्रदेश से करेंगे. पूर्वी खंड के वार्ड 24 से 33 तक के वार्ड अध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में काम करने का संकल्प लिया गया. दक्षिणी खंड की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर प्रसाद, सज्जन अवस्थी, उमेश वर्मा, रामनाथ पासवान, देव कुमार पांडे सहित पार्टी सदस्य उपस्थित थे. वहीं पश्चिमी खंड की बैठक में पुष्पा देवी, पूनम भगत, विक्रम कुंवर, भरत लाल, संजीव कुमार, राम देव साह, विनय कुमार, अजय साह, संजय भगत सहित पार्टी सदस्य मौजूद थे. पूर्वी खंड की बैठक में दिलीप कुमार मिश्रा, देवव्रत घोष, विवेकानंद यादव, निभा सिंह, बबिता सिंह सहित पार्टी सदस्य मौजूद थे. इस आशय की जानकारी सुबाेध सिंह ने दी.
सबसे मिल कर करेंगे बात
जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि अगर कोई बात है तो इस मामले सभी से मिलकर बात करेंगे. भाजपा के सभी कार्यकर्ता पार्टी के लिए काम करते हैं. सब ठीक हो जायेगा. कुछ दिन बाद सब इस निर्णय को मानेंगे.
पार्टी अध्यक्ष को ऐसा करने का अधिकार नहीं
भाजपा नेता अर्जित शाश्वत ने कहा कि इस बात की जानकारी मिली तो हमने प्रदेश अध्यक्ष से बात की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिलाध्यक्ष को यह अधिकार ही नहीं है कि वे मंडल का गठन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें