18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबी पंच व वार्ड सदस्य सहित 11 गिरफ्तार, देसी शराब बरामद

कहलगांव : कहलगांव पुलिस ने गुप्त सूचना पर सिंया मोड़ के पास छापेमारी कर 10 शराबी सहित एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. मौके पर 10 लीटर देसी शराब भी बरामद की गयी. छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे कहलगांव के इंस्पेक्टर बीएन पाठक वैदिक ने बताया कि गिरफ्तार शराबियों मे सुनील रविदास (कूसापुर), चंद्रशेखर सिंह […]

कहलगांव : कहलगांव पुलिस ने गुप्त सूचना पर सिंया मोड़ के पास छापेमारी कर 10 शराबी सहित एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. मौके पर 10 लीटर देसी शराब भी बरामद की गयी. छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे कहलगांव के इंस्पेक्टर बीएन पाठक वैदिक ने बताया कि गिरफ्तार शराबियों मे सुनील रविदास (कूसापुर), चंद्रशेखर सिंह (रानीपुर लघरिया), चंद्रदीप कुमार (रानीपुर लघरिया), पवन मंडल (महेशामुंडा), शशिधर यादव (बुद्धुचक), बबलू मंडल (हरचंदपुर), ललित दास (जयतिपुर), बासुकी हेंब्रम (लगमा पंचायत के पंप),पलटू ( लगमा के वार्ड सदस्य), सुधीर महलदार ( कुसापुर) व धंधेबाज लदमा निवासी प्रमोद चौधरी शामिल हैं.

इनके अलावा दस लीटर शराब के साथ धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपितों को जेल भेजा गया.

नशे में युवक गिरफ्तार : सन्हौला . थाना क्षेत्र के महादेवापुर गांव के पास मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह शराब पीकर उत्पात मचाते घोघा के जनीडीह निवासी राजेश तांती को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. सन्हौला थाना से सअनि राजेश कुमार पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें