कहलगांव : कहलगांव पुलिस ने गुप्त सूचना पर सिंया मोड़ के पास छापेमारी कर 10 शराबी सहित एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. मौके पर 10 लीटर देसी शराब भी बरामद की गयी. छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे कहलगांव के इंस्पेक्टर बीएन पाठक वैदिक ने बताया कि गिरफ्तार शराबियों मे सुनील रविदास (कूसापुर), चंद्रशेखर सिंह (रानीपुर लघरिया), चंद्रदीप कुमार (रानीपुर लघरिया), पवन मंडल (महेशामुंडा), शशिधर यादव (बुद्धुचक), बबलू मंडल (हरचंदपुर), ललित दास (जयतिपुर), बासुकी हेंब्रम (लगमा पंचायत के पंप),पलटू ( लगमा के वार्ड सदस्य), सुधीर महलदार ( कुसापुर) व धंधेबाज लदमा निवासी प्रमोद चौधरी शामिल हैं.
इनके अलावा दस लीटर शराब के साथ धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपितों को जेल भेजा गया.