भागलपुर: राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त अशोक चौहान की कोर्ट से उम्र विवाद को लेकर निगम चुनाव के दौरान मेयर सीमा साह व पार्षद अभिषेक कुमार पर अहम फैसले आयेंगे. वार्ड-13 पार्षद अभिषेक कुमार के उम्र विवाद पर सुनवाई पूरी हो गयी है तो दूसरे मामले मेयर सीमा साहा को लेकर सुनवाई शुरू होनेवाली है. पिछले दिनों सदर एसडीओ की तरफ से मेयर के खिलाफ उम्र विवाद की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से आयोग को भेजी गयी. जांच रिपोर्ट के आधार पर आयोग विभिन्न पक्षकारों को नोटिस भेज कर सुनवाई शुरू करेगा.
Advertisement
अभिषेक की सुनवाई पूरी, अब मेयर की बारी
भागलपुर: राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त अशोक चौहान की कोर्ट से उम्र विवाद को लेकर निगम चुनाव के दौरान मेयर सीमा साह व पार्षद अभिषेक कुमार पर अहम फैसले आयेंगे. वार्ड-13 पार्षद अभिषेक कुमार के उम्र विवाद पर सुनवाई पूरी हो गयी है तो दूसरे मामले मेयर सीमा साहा को लेकर सुनवाई शुरू होनेवाली है. […]
आयोग में उम्र विवाद के दो अलग-अलग मामले
वार्ड-13 पार्षद अभिषेक पर आरोप
परबत्ती के रंजीत कुमार ने शिकायत दी कि उन्होंने शपथ पत्र में अपनी जन्मतिथि 15 अप्रैल 1990 लिखी है, जबकि शैक्षणिक प्रमाण पत्रों में उनकी जन्मतिथि पांच फरवरी 1996 है.
मेयर सीमा साह पर आरोप
पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने शिकायत में उल्लेख किया कि शिवशंकर सहाय पथ की सीमा साह और उनकी बड़ी बेटी की उम्र में मात्र आठ साल का अंतर है. सीमा साहा ने शपथ पत्र में गलत बातों का उल्लेख किया है. शपथ पत्र में सीमा का उम्र 27 वर्ष और जन्म तिथि 5 फरवरी, 1989 दिखाया है. शपथ पत्र के कॉलम 7 में शैक्षणिक योग्यता सीनियर सेकेंडरी, नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग अंकित है. मतदाता पहचान पत्र में भी जन्म तिथि 5 फरवरी, 1989 है. जबकि सीमा साह, पति अनंत कुमार की बड़ी बेटी काजल आनंद के बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के रजिस्ट्रेशन नंबर में जन्म तिथि 30 जुलाई, 1997 है. काजल आनंद प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल शाहकुंड की छात्रा है, जबकि शपथ पत्र में प्रथम संतान की जन्म तिथि 1 फरवरी, 2004, दूसरे जुड़ा संतान की जन्म तिथि 5 अप्रैल, 2005, चौथे की 10 मार्च, 2006 और पांचवें संतान की जन्म तिथि 26 जून, 2006 अंकित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement