18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 नामजद सहित 1000 अज्ञात पर प्राथमिकी, तीन गिरफ्तार

भागलपुर स्टेशन पर हंगामा मामले में मुख्यालय गंभीर, मांगी रिपोर्ट, भेजे अधिकारी भागलपुर : रेलवे में वेकेंसी चालू करने को लेकर शुक्रवार काे छात्रों की ओर से रेल चक्का जाम और हंगामा करने के मामले में शनिवार को रेलवे बोर्ड ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया. मुख्यालय ने पूरी घटना की जांच रिपोर्ट सहित वीडियो […]

भागलपुर स्टेशन पर हंगामा मामले में मुख्यालय गंभीर, मांगी रिपोर्ट, भेजे अधिकारी

भागलपुर : रेलवे में वेकेंसी चालू करने को लेकर शुक्रवार काे छात्रों की ओर से रेल चक्का जाम और हंगामा करने के मामले में शनिवार को रेलवे बोर्ड ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया. मुख्यालय ने पूरी घटना की जांच रिपोर्ट सहित वीडियो फुटेज मांगी है. राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों से भी रेलवे के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर बातचीत की है. इधर रेल पुलिस और जिला पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया.
मामले में जीआरपी थाने में 11 छात्रों पर नामजद व एक हजार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
पहुंचे आरपीएफ कमांडेंट : मालदा रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट आरके सिंह भी शनिवार की सुबह भागलपुर पहुंचे और उन्होंने पूरे दिन के घटनाक्रम की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस की मदद से स्टेशन पर उपद्रव करने वाले और रेल परिचालन बाधित करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है. लगभग नौ घंटे तक रेल परिचालन ठप होने को लेकर विधि व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं. रेलवे के एक अधिकारी की मानें तो इस मामले में रेलवे बोर्ड ने पूरे घटनाक्रम की जांच रिपोर्ट भी मांगी है.
11 नामजद सहित…
लिहाजा इस बारे में रेलवे के ऑपरेटिंग, कमर्शियल, सिग्नल डिपार्टमेंट, आरपीएफ सहित हर विंग से मुख्यालय ने पूरे घटनाक्रम पर रिपोर्ट देने को कहा है. डिविजन के स्तर से जोनल मुख्यालय को यह रिपोर्ट दी जायेगी.
मुख्यालय ने मांगी सीसीटीवी फुटेज भी
जीआरपी थाने में मामला दर्ज
छापेमारी तेज, होगी कड़ी कार्रवाई
रेल की सुरक्षा को ले कवायद शुरू
अज्ञात स्थान पर पूछताछ के बाद भेज दिया जेल
शनिवार सुबह पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर प्रवीण कुशवाहा, रितेश कुमार निरंजन और शब्द कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये छात्र नेताओं को पुलिस ने अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ की और उन्हें जेल भेज दिया. जीआरपी, आरपीएफ सहित जिले के चार थाने की पुलिस ने सुबह से ही छापेमारी शुरू कर दी. सुबह जिस समय पुलिस ने तीनों को उठाया उस समय तीनों को पता ही नहीं चला कि यह सब क्या हो रहा है. इसकी पुष्टि रेल पुलिस के पदाधिकारी ने की. रेल पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 249-2017 दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें