21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ने गयी कजरैली पुलिस को कुचलने का प्रयास

दुस्साहस. भागने के क्रम में आपस में भिड़े तीन ट्रैक्टर, चालक फरार नाथनगर : बालू माफिया इन दिनों पुलिस पर लगातार भारी पड़ रहे हैं. अवैध बालू पर कार्रवाई करने गयी कजरैली पुलिस को फिर से बालू माफियाओं ने टार्गेट में ले लिया. बालू लदे ट्रैक्टर पकड़ने गयी पुलिस पर गौराचकी के पास ट्रैक्टर के […]

दुस्साहस. भागने के क्रम में आपस में भिड़े तीन ट्रैक्टर, चालक फरार

नाथनगर : बालू माफिया इन दिनों पुलिस पर लगातार भारी पड़ रहे हैं. अवैध बालू पर कार्रवाई करने गयी कजरैली पुलिस को फिर से बालू माफियाओं ने टार्गेट में ले लिया. बालू लदे ट्रैक्टर पकड़ने गयी पुलिस पर गौराचकी के पास ट्रैक्टर के चालक ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. हालांकि ट्रैक्टर अपनी तरफ आते देख पुलिसकर्मी तुरंत सड़क के किनारे भागे, जिससे उनकी जान बच गयी. बालू लदे ट्रैक्टर पुलिस को देख बचने के लिए भागने लगे. इस दौरान तीन ट्रैक्टर आपस में भिड़ गये. तीनों एक दूसरे पर चढ़ गये. उक्त ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया और थाने ले आयी. हालांकि तीनों ट्रैक्टर के चालक भागने में सफल रहे. पुलिस को धक्का मारने का प्रयास की सूचना के बाद मधुसुदनपुर और हबीबपुर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी की.
कजरैली थानाप्रभारी कौशल भारती ने बताया कि क्षेत्र में अवैध बालू उठाव की लगातार सूचना मिल रही थी. पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त करने का योजना तैयार की. निजी कार में पुलिस ने शुक्रवार रात छापेमारी अभियान चलाया, हालांकि सफलता नहीं मिली. शनिवार सुबह पुनः बालू लदे ट्रैक्टर निकलने का सूचना मिली. पुलिस ने भागलपुर-अमरपुर मुख्य मार्ग पर गौराचकी के पास गाड़ी पकड़ने के लिए जाल बिछाया. कजरैली से नौ बालू लोड ट्रैक्टर काफी तेजी से आ रहे थे, जिसे पुलिस ने रोकने के लिए हाथ से इशारा किया. पुलिस को देख चालक ने ट्रैक्टर की गति बढ़ा दी. नजदीक आते ही पुलिस उसे रोकने बीच सड़क पर गयी, तभी चालक ने ट्रैक्टर पुलिस के उपर चढाने का प्रयास किया. एएसआइ अवधेश चौधरी और तीन सैप जवान बाल-बाल बच गये. थानाप्रभारी ने बताया कि आगे चल रही पांच गाड़ी भागने में सफल रही, लेकिन पीछे की तीन गाड़ी भागने के दौरान एक दूसरे से टकरा गयी. टक्कर इतना तेज था कि पीछे की गाड़ी का इंजन आगे के ट्रैक्टर के डाले में घुस गया. पुलिस ने तीनों गाड़ी को खींचकर मधुसुदनपुर थाने लायी. तीनों ट्रैक्टर के चालक फरार हो गये. जब्त एक गाड़ी मनोहरपुर जबकि दो कजरैली की है. हालांकि गाड़ी के मालिक का पता नहीं चल पाया है. थानाप्रभारी ने बताया कि तीनों गाड़ी पर एफआइआर दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें