21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम होते ही प्लेटफॉर्म पर होने लगा उत्पात

भागलपुर : नौकरी की मांग को लेकर पटरी पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों की संख्या शाम को जब कम हुई और बहुत से छात्र अपने घर वापस लौट गये, तो देर शाम को प्लेटफार्म पर हंगामा व उत्पात बढ़ गया. छात्रों के झुंड में कई अन्य भी शामिल हो गये. इससे प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में […]

भागलपुर : नौकरी की मांग को लेकर पटरी पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों की संख्या शाम को जब कम हुई और बहुत से छात्र अपने घर वापस लौट गये, तो देर शाम को प्लेटफार्म पर हंगामा व उत्पात बढ़ गया. छात्रों के झुंड में कई अन्य भी शामिल हो गये. इससे प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में बैठे यात्री सहम गये. कई यात्री तो रोने लगे. उपद्रवियों को छात्र हंगामा करने से रोक रहे थे,

तो वे और हंगामा करने लगे. ट्रेन की बोगी पर लात-घूंसा मारने लगे. इससे एसी बोगी का शीशा भी चनक गया. डर से यात्रियों खिड़की बंद कर ली. सभी विभाग के कर्मियों ने दरवाजे बंद कर लिये. पूछताछ काउंटर से कर्मी बाहर आ गये. देर शाम उपद्रवियों ने पूछताछ काउंटर का शीशा तोड़ दिया. इसके बाद यात्री भागने लगे. इसी भागदौड़ में कई यात्री गिर पड़े और कई यात्री को चोट भी आयी.

मालदा जमालपुर इंटरसिटी का बंद कराया इंजन : मालदा से जमालपुर जानेवाली मालदा जमालपुर इंटरसिटी को छात्रों ने भागलपुर स्टेशन पर ही रोक रखा था. इससे यात्री परेशान हो गये. करीब तीन बजे छात्रों ने इस ट्रेन का इंजन बंद करा दिया.
चार ट्रेनें खड़ी रही प्लेटफॉर्म पर : छात्रों के रेल चक्का जाम के कारण चार ट्रेनें कई घंटे तक प्लेटफॉर्म पर खड़ी रहीं. मालदा से जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, जमालपुर भागलपुर डीएमयू, साहेबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस के लेट होने के कारण रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान हुआ. जनसेवा, वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री टिकट लौटाने लगे. रेलवे को करीब चार लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ.
नेतृत्वकर्ता कोई नहीं, जिसे मन जो आया वह किया : इस प्रदर्शन में छात्रों में नेतृत्वकर्ता कोई नहीं दिख रहा था. शाम होते ही इस झुंड में उपद्रवियों के घुस जाने से स्थिति और खराब हो गयी. जिसे प्लेटफॉर्म पर जहां मन किया, वहां हंगामा किया. पांच नंबर से एक नंबर तक देर शाम के बाद हंगामा किया उपद्रवियाें ने. एक तरफ ये छात्र यात्रियों को परेशान नहीं करने की बात कर रहे थे, तो देर शाम यात्रियों काे भी परेशान करने से नहीं चूके.
रेलमंत्री से बात करने की मांग पर अड़े रहे छात्र : प्रदर्शन कर रहे छात्रों को मनाने गये जीआरपी, आरपीएफ सहित स्थानीय रेलवे अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जब डीआरएम से बात करायी गयी, तो उनके समझाने-बुझाने पर भी आंदोलनकारी छात्र नहीं माने, तो सदर अनुमंडलाधिकारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे. छात्र इतने उग्र थे कि किसी की एक नहीं सुनी और अपनी मांगों को जायज ठहराया. आंदोलनकारी छात्र रेलवे में तत्काल नौकरी व रेल मंत्री से बात करने की मांग पर अड़े रहे.
5000 यात्रियों ने छोड़ी ट्रेन, वापस कराया टिकट
हंगामा व ट्रेन नहीं चलने के कारण लगभग 5000 यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी. उन्हें टिकट वापस कराना पड़ा है. टिकट काउंटर पर टिकट वापस कराने वालों की लंबी कतारें लगी थी.
छात्रों ने वनांचल के ड्राइवर को पीटा
सैकड़ों की संख्या में नारेबाजी करते छात्र इंजन के सामने पहुंचे और ट्रेन को रवाना होने से रोक दिया. छात्रों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की.
कई घंटे तक बंधक
रही ट्रेनें
चार ट्रेनें दिन के साढ़े 12 बजे के बाद से रात नौ बजे तक छात्राें के कब्जे में रहीं. हर यात्री ट्रेन से घर जाने के लिए व्याकुल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें