भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी महिला छात्रवास का कुलपति व प्रतिकुलपति ने पिछले माह 20 मार्च को निरीक्षण किया था. इससे पूर्व पीजी पुरुष छात्रावास का निरीक्षण किया था. निरीक्षण की उपलब्धि यह रही कि महिला छात्रवास परिसर में वर्षो से अवैध रूप से चल रहे डेयरी को हटा दिया गया. दूसरी ओर परिसर में विभिन्न कमरों में अवैध रूप से रह रहे कर्मचारियों को नहीं हटाया जा सका है. पीजी पुरुष छात्रवास में छात्रों की समस्या पूर्ववत है.
अवैध रूप से जमे छात्रों की सूची जिला प्रशासन के पास: विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुरुष व महिला छात्रवासों में अवैध रूप से रहनेवाले 65 छात्र व 16 छात्रओं की सूची बनायी थी. यह सूची जिला प्रशासन को सौंप दी गयी है, लेकिन अवैध कब्जा करनेवालों को नहीं हटाया जा सका है. इसके कारण हर साल प्रवेश के दौरान सभी चयनित छात्रों को छात्रवास में रहने की अनुमति नहीं मिल पाती है.
आनेवाली समस्या : पार्ट थ्री कॉमर्स का रिजल्ट प्रकाशित हो चुका है. साइंस व आर्ट्स का रिजल्ट निकलनेवाला है. इसके बाद पीजी में नामांकन तिथि भी घोषित हो जायेगी और साथ-साथ हॉस्टल में प्रवेश की तिथि भी. ऐसे में समय रहते अवैध रूप से रह रहे छात्रों को नहीं हटाया गया, तो आम छात्रों को किराया में मोटी रकम देकर लॉज में रहना पड़ेगा.