17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल बीता नहीं मिला दखल, आज फिर समाहरणालय पर जुटेंगे पर्चाधारी

दखल की मांग करने वालों पर बरसी थी लाठियां, हुआ था तय होगा काम समाहरणालय कांड की बरसी आज मांगा जाएगा जवाब भागलपुर : पिछले आठ दिसंबर को समाहरणालय परिसर में आंदोलनरत पर्चाधारी पर पुलिस ने हंगामा के दौरान लाठी चार्ज किया था. कांड के बाद दौरे पर आये प्रभारी मंत्री ने दावा किया था […]

दखल की मांग करने वालों पर बरसी थी लाठियां, हुआ था तय होगा काम

समाहरणालय कांड की
बरसी आज
मांगा जाएगा जवाब
भागलपुर : पिछले आठ दिसंबर को समाहरणालय परिसर में आंदोलनरत पर्चाधारी पर पुलिस ने हंगामा के दौरान लाठी चार्ज किया था. कांड के बाद दौरे पर आये प्रभारी मंत्री ने दावा किया था कि जमीन का पर्चा पाये लोगों को मिशन मोड में दखल दिलायेंगे. प्रभारी मंत्री के निर्देश के बावजूद अंचल स्तर पर काम को मिशन के रूप में नहीं लिया गया. जिला में महज 671 पर्चाधारी को दखल कब्जा दिलवाया गया. इस वर्ष बेदखलों की संख्या बढ़ी है. आंकड़े पर गौर करें तो पिछले वर्ष की तुलना में पर्चाधारियों की संख्या भले ही 77 बढ़ी है लेकिन बेदखलों की संख्या में 965 का इजाफा हुआ है.
यह है स्थिति
Àकहलगांव प्रखंड की कोदवार सहित सभी पंचायत में भूमिहीन को दखल नहीं.
Àसुलतानगंज के तिलकपुर में अधूरी नापी, पनशाला कटहरा में धारा 144 लागू व उधाडीह में 15 से 20 पर्चा वाले को दखल दिया.
Àजवाहर टाॅकिज के पीछे इंदिरा नगर कॉलोनी, अम्ब समाज का स्थायी बसाव, मोहनपुर में पर्चाधारी को कब्जा नहीं मिला.
Àनाथनगर के दिलदारपुर दियारा के बाढ़ कटाव पीड़ित, कौआ कोली बस्ती वालों को पर्चा व जमीन नहीं मिला.
Àतिलकपुर पंचायत के तिलकपुर, कोलगामा गांव, अब्जूगंज पंचायत में मंदिर की जमीन पर बसे लोगों को पर्चा नहीं मिला.
À गंगटी पोखर पर बसे भूमिहीन को पर्चा नहीं व कटहरा पंचायत के पनशाला के पर्चाधारी की जमीन पर धारा 144 लागू .
अंचल नहीं मिली जमीन
नाथनगर 330
जगदीशपुर 726
सबौर 97
गोराडीह 82
सुलतानगंज 104
शाहकुंड 157
कहलगांव 386
पीरपैंती 54
अंचल नहीं मिली जमीन
सन्हौला 86
नवगछिया 157
खरीक 42
बिहपुर 81
नारायणपुर 175
गोपालपुर 392
रंगरा 457
इस्माइलपुर 4
समाहरणालय कांड की अहम तिथि
08.12.16: समाहरणालय परिसर में आंदोलनरत पर्चाधारी पर लाठीचार्ज, मुकदमा.
10.12.16: मुख्य सचिव ने प्रशासन से लाठीचार्ज
की मांगी रिपोर्ट.
11.12.16: पीड़ित से मिले प्रतिपक्ष नेता प्रेम कुमार. À16.12.16: भागलपुर बंद.
12.01.17: प्रभारी मंत्री ललन सिंह जन संसद के पदाधिकारी से मिले, कार्रवाई का दिया भरोसा.
रुकावट कहां
अंचल वाइज शिविर का नियमित रूप से नहीं लगना.
दबंगों के पर्चा वाली जमीन से कब्जा नहीं छोड़ना.
भू हदबंदी में गयी जमीन का निजी सर्वे में चला जाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें