21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 मुखिया को चेतावनी, दो दिन के अंदर पैसा जमा करें वरना एफआइआर

डीएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की विकास यात्रा को लेकर समीक्षा भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि पंचायतों में सात निश्चय को लेकर जिस पंचायत से अवैध निकासी हुई है, वहां के मुखिया व पंचायत सचिव दो दिनों के भीतर पैसा वापस कर दें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी […]

डीएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की विकास यात्रा को लेकर समीक्षा

भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि पंचायतों में सात निश्चय को लेकर जिस पंचायत से अवैध निकासी हुई है, वहां के मुखिया व पंचायत सचिव दो दिनों के भीतर पैसा वापस कर दें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अभी तक सन्हौला में 15, गोराडीह में पांच तथा सबौर में आठ पंचायत में अवैध निकासी की रिपोर्ट आयी है. इस तरह 28 पंचायत के मुखिया व उसके प्रभार वाले पंचायत सचिव पर गाज गिरेगी. वे गुरुवार को मुख्यमंत्री की विकास यात्रा को लेकर समीक्षा के दौरान संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मुखिया को राशि निकाल कर खर्च नहीं करना है.
अवैध रूप से यदि राशि की निकासी कर खर्च की गयी है तो उन पर भी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी बीडीओ को राशि वार्ड विकास समिति के खाते में डालने के लिए कहा. यह राशि वार्ड विकास समिति खर्च करेगी. पीएचइडी विभाग हर घर नल का जल जहां-जहां योजना स्वीकृत है, उसे पूरा कर लें. लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के लंबित मामलों का अनुपालन सभी विभाग के पदाधिकारी आवश्यक रूप से कर लें. आरटीपीएस काउंटर पर अभिलेख का संधारण कर लें. सभी विभाग कोषागार से बिल के निबटारे की जानकारी लें. डीएम ने सभी निर्माण से जुड़े विभाग पीएचइडी, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग आदि को कहा कि शिलान्यास व उद्घाटन होनेवाली योजना की सूची उपलब्ध करा दें. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने के लिये कहा. मुख्यमंत्री का 20 से 22 दिसंबर के बीच भागलपुर दौरे का कार्यक्रम संभावित है. यह तय नहीं है है कि सीएम किस गांव में जायेंगे. प्रशासनिक स्तर पर जिन गांव में पहले सीएम का दौरा हो चुका है, वहां की समस्या और लंबित योजनाओं की जानकारी ली जा रही है. डीएम ने वहां के सभी योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त आनंद शर्मा, एडीएम हरिशंकर प्रसाद, एसडीसी इबरार आलम, अमलेंदु कुमार सिंह, जनसंपर्क पदाधिकारी बिन्दुसार मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें