भागलपुर: शहरी क्षेत्र में रहने वाले खुद को ज्यादा सभ्य व पढ़े-लिखे मानने लोगों ने एक बार फिर लोकतंत्र के महापर्व से अपने-आप को दूर रखा. भागलपुर संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों के वोट प्रतिशत का आकलन यही दर्शाता है.
मतदान के दौरान पूरे संसदीय क्षेत्र में जहां 57.88 प्रतिशत वोटरों ने इस महायज्ञ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के 50 प्रतिशत वोटरों ने भी इसमें अपनी सहभागिता नहीं दिखाई. भागलपुर विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत पूरे संसदीय क्षेत्र के औसत मतदान प्रतिशत से काफी कम है.
मतदान के अंतिम आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में मात्र 49.02 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता पूरे लोकसभा क्षेत्र के अन्य विस क्षेत्र से सबसे अधिक है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 311652 है. इनमें पुरुषों की संख्या 167760, जबकि महिलाओं की संख्या 143875 व 17 अन्य मतदाता हैं. इनमें से मात्र 86029 पुरुष व 66740 महिला मतदाताओं ने ही वोट डाले. इसके ठीक विपरीत नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने गजब का उत्साह दिखाया. पूरे संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक यहां कुल 61.10 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसमें महिला व पुरुषों की भागीदारी भी लगभग बराबर रही. नाथनगर विस क्षेत्र में 61.60 प्रतिशत पुरुष व 60.53 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद दूसरे व तीसरे नंबर पर क्रमश: पीरपैंती व गोपालपुर विस क्षेत्र रहा. पीरपैंती विस क्षेत्र में 60.17 तो गोपालपुर में 60.12 प्रतिशत मतदान हुआ.