18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड़धुआ मंदिर दानपेटी से लाखों की चोरी

पुलिस कर रही है मामले की छानबीन बाराहाट : प्रखंड क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गोड़धुआ मंदिर में रखी दानपेटी को बीती रात अज्ञात चोरों ने तोड़कर लाखों के जेवरात सहित नकदी की चाेरी कर ली. मंदिर समिति के त्रिपुरारि सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह जब ग्रामीणों ने मंदिर से सटे पास के खेतों में […]

पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

बाराहाट : प्रखंड क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गोड़धुआ मंदिर में रखी दानपेटी को बीती रात अज्ञात चोरों ने तोड़कर लाखों के जेवरात सहित नकदी की चाेरी कर ली. मंदिर समिति के त्रिपुरारि सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह जब ग्रामीणों ने मंदिर से सटे पास के खेतों में मंदिर की दानपेटी को टूटी अवस्था में देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी समिति के सदस्यों को दी. मौके पर जब समिति सदस्य मंदिर पहुंचे तो देखा कि वहां पर रखी गयी दानपेटी गायब है. समिति सदस्य ने बताया कि अज्ञात चोरों ने मंदिर की दानपेटी को तोड़कर उसमें रखे करीब 2.5 लाख रुपये के सोने-चांदी के मां के जेवरात सहित दान में दिये गये नकद करीब 50 हजार रुपये गायब हैं.
मामले को लेकर मंदिर समिति के सदस्यों ने बाराहाट थाना पहुंचकर मंदिर में हुए चोरी की जानकारी थानाध्यक्ष को दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. इस दौरान पुलिस ने पास के खेत में टूटी दानपेटी के साथ-साथ मंदिर की अन्य चीजों की भी गहनता से जांच पड़ताल की. हालांकि अब तक चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. बताते चलें कि मंदिर समिति के अध्यक्ष स्वयं बाराहाट के बीडीओ होते हैं. उधर सुप्रसिद्ध गोड़धुआ मंदिर में हुए चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों में गहरा अघात लगा है. लोगों का कहना है कि चोर अब भगवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं.
कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवेश भारती ने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अज्ञात चोर का पता लगाया जा रहा है. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष के आवेदन आने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें