भागलपुर : समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का राशन कार्ड बनाया जायेगा. राशन कार्ड बनाने के लिए 31 जनवरी 2018 तक अभियान चलाने को कहा गया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र कुमार दर्द ने मामले में सभी एसडीओ को पत्र भेज कर गांवों में शिविर लगाकर राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया. आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि सरकार के विशेष सचिव भरत कुमार दुबे ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को राशन कार्ड निर्गत करने के लिए अभियान चलाने और पांच फरवरी 2018 तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
उन्होंने बताया कि गांव में शिविर लगाकर राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन लिया जायेगा. सामान्य रूप से नये राशन कार्ड को लेकर लिये जा रहे अनुमंडल में आवेदन का भी ब्योरा मांगा है. जिससे यह पता लग सके कि सामाजिक आर्थिक व जातिगत आधार पर हुए सर्वे के आधार पर कितने लोगों का नया राशन कार्ड आवेदन आया है. आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र कुमार दर्द ने बताया कि राशन कार्ड के विशेष अभियान के निर्देश से पहले सामान्य तौर पर अनुमंडल में नया राशन बन रहा है.