23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारियों का त्राहिमाम प्रोवीसी के साथ नहीं रहना

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद पर उनके आवास में काम करनेवाले कर्मचारियों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. कर्मचारियों ने त्राहिमाम संदेश कुलपति को लिखा है. कर्मचारियों ने दिये आवेदन में कहा है कि उन्हें प्रतिकुलपति आवास पर नहीं रहना है. कहीं और ट्रांसफर कर दीजिए. क्या है आरोप : […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद पर उनके आवास में काम करनेवाले कर्मचारियों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. कर्मचारियों ने त्राहिमाम संदेश कुलपति को लिखा है. कर्मचारियों ने दिये आवेदन में कहा है कि उन्हें प्रतिकुलपति आवास पर नहीं रहना है. कहीं और ट्रांसफर कर दीजिए.
क्या है आरोप : प्रोवीसी आवास पर कार्यरत कर्मचारी पंकज कुमार, सुधीर कुमार, जुगेश्वर पाल, मो जसीम, सुबोध कुमार व स्वीपर निदेश ने आवेदन में कहा है कि बिना कारण के प्रतिकुलपति प्रताड़ित करते हैं. इससे सभी कर्मचारी आहत हैं. कभी-कभी कर्मियों पर हाथ भी उठा देते हैं. रात्रि प्रहरियों को बरामदे से धक्का मार कर बाहर कर देते है. कर्मचारियों के ऊपर झूठा आरोप लगाया जाता है.
सभी से बात करने के बाद लेंगे निर्णय : कुलपति, कुलपति प्रो नलिनी कांत झा ने बताया कि यह विवि की अंदरूनी बातें थीं. बाहर निकल गयी, यह अच्छा नहीं लगा. मैं प्रतिकुलपति और कर्मचारियों से भी बात करूंगा. प्रतिकुलपति हमारे सम्मानित पदाधिकारी हैं. हो सकता है कि गलतफहमी हो गयी हो. सभी से बात करने के बाद निर्णय लेंगे.
प्रोवीसी आवास से सभी कर्मचारी को वापस बुलाये विवि प्रशासन : विवि सीनेट कर्मचारी सदस्य बलराम सिंह ने कहा कि मामले को लेकर कुलपति व रजिस्ट्रार से बात हुई है. कुलपति से मांग की है कि अविलंब प्रोवीसी आवास से उन कर्मचारियों को वापस बुलाया जाये. मामले की जांच कर न्याय दिया जाये. इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई, तो विवि कर्मचारी आंदोलन करेंगे. प्राेवीसी की शिकायत राजभवन में करेंगे.
चोरी में फंसता देख कर्मचारी ने लगाया झूठा आरोप : प्रोवीसी
प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद ने बताया कि कर्मचारी के द्वारा लगाये जा रहे आरोप गलत व बेबुनियाद हैं. कुछ दिन पहले गार्ड व माली के रहते हुए भी आवास से सरकारी कीमती सामान की चोरी हो रही थी. उनलोगों को डर था कि कहीं कार्रवाई न हो जाये. इस संबंध में पूछताछ की जा रही थी. कुछ कर्मचारी पर शक की सूई जा रही थी. कर्मचारी इससे बचने के लिए गलत आरोप लगा रहे हैं. सामान की चोरी होने के बाद आवास में कर्मचारी रहना नहीं चाह रहे हैं. विवि प्रशासन के नियम के अनुसार उनलोगों को यहां रहना पड़ रहा था. हम किसी को प्रताड़ित नहीं करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें