अच्छे वातावरण में काम करने से पुलिसकर्मी सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ काम कर सकेंगे. एसएसपी श्री कुमार, पुलिस लाइन से सटे क्षेत्र में खुले एससी-एसटी थाने के नये भवन के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
इसके पूर्व एसएसपी मनोज कुमार, एडीजे टू एससी-एसटी जय प्रकाश, डिप्टी एसपी लॉ एंड ऑर्डर राजेश सिंह प्रभाकर, डीएसपी सिटी शहरियार अख्तर, कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज कुमार, इशाकचक इंस्पेक्टर राम इकबाल यादव, तातारपुर इंस्पेक्टर अमर नाथ प्रसाद, तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी, ट्रैफिक प्रभारी अमर कुमार, एससी-एसटी थाने के प्रभारी अजय कुमार, एएसआइ उपेंद्र तिवारी, सब इंस्पेक्टर नंद कुमार सिंह, एएसआइ किरन कुमारी आदि मौजूद रही.