सबौर : प्रेमनगर की अन्नू जायसवाल ने सबौर थाने में पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने का आरोप लगायी है1थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़िता के पति राजकिशोर जायसवाल को मुख्य आरोपित बनाया गया है. पीड़िता अन्नु कहती है कि मेरा मायका नवगछिया के छोटी परबत्ता में है,
जबकि ससुराल सबौर थाना के बैजनाथपुर गांव में है. हाल ही कुछ दिनों से प्रेमनगर में पूरा परिवार रहता है. मुझे एक छोटी बच्ची है. पति बाहर काम करते हैं. 2013 के जनवरी को हिंदू रीति रिवाज से पिता ने यथा संभव दहेज देकर मेरी शादी की. शादी के बाद ससुराल वाले दहेज के लिए दबाव बनाने लगे. मेरे पिता गरीब हैं और अब दहेज दे पाना उनके बस में नहीं है. इस कारण मुझे ससुराल में गाली गलौच, मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. सबौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार कहते हैं कि पीड़िता को इंसाफ मिलेगा. नियमानुसार कार्रवाई होगी. दोषी बक्शे नहीं जायेंगे.