दीवाली रंगोली प्रतियोगिता. शालिनी, रिया, अंजलि, अंशुली व अंकिता अव्वल
Advertisement
पुरस्कार पाकर प्रतिभागी हुए गदगद
दीवाली रंगोली प्रतियोगिता. शालिनी, रिया, अंजलि, अंशुली व अंकिता अव्वल भागलपुर : इस दीवाली भी बनाये रंगोली, जीतें इनाम प्रतियोगिता में अव्वल रहीं प्रतिभागियों को प्रभात खबर कार्यालय मुंगेर, सहरसा और कटिहार में पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार पाकर मुंगेर की शालिनी, कटिहार की रिया और सहरसा की अंजलि, अंकिता व अंशुली गदगद हो गयीं. उनके […]
भागलपुर : इस दीवाली भी बनाये रंगोली, जीतें इनाम प्रतियोगिता में अव्वल रहीं प्रतिभागियों को प्रभात खबर कार्यालय मुंगेर, सहरसा और कटिहार में पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार पाकर मुंगेर की शालिनी, कटिहार की रिया और सहरसा की अंजलि, अंकिता व अंशुली गदगद हो गयीं. उनके अभिभावक ने प्रभात खबर का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलता है. साथ ही कला को निखारा जाता है. शालिनी ने बताया कि वह पटना विश्वविद्यालय से इतिहास से एमए कर रही है. कटिहार की रिया ने बताया कि पिछले वर्ष भी रंगोली प्रतियोगिता में पुरस्कृत हो चुकी है. पापा रेलवे में हैं.
सामान्य पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त कला में रुचि रखती हूं. रंगोली बनाने का कहीं प्रशिक्षण नहीं लिया, बल्कि इस तरह की कला अभ्यास व सक्रियता से निखरती है. प्रभात खबर ऐसी प्रतिभाओं को उभारने का काम कर रहा है. सहरसा की अंशुलि, अंकिता व अंजलि ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में विजेता घोषित होने पर हौसला बढ़ा है. आगे भी रंगोली व अन्य इससे जुड़ी कला के प्रति जागरूक हो गयी हूं. प्रभात खबर की ओर से दीवाली में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विजेता के अलावा 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में प्रभात खबर ने इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ व कला केंद्र के प्राचार्य रामलखन सिंह गुरुजी को निर्णायक बनाया था. उनके निर्णय पर विजेताओं के नाम घोषित किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement