समीक्षा. अधिकारियों के साथ बैठक में दिये कई निर्देश
Advertisement
आयकर से डरें नहीं, भरें रिटर्न
समीक्षा. अधिकारियों के साथ बैठक में दिये कई निर्देश इस्टर्न चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त केसी घुमारिया ने रखी बात सृजन घाेटाले में विभाग की स्पेशल टीम कर रही काम भागलपुर : आयकर रिटर्न भरना राष्ट्रीय कर्तव्य है. टैक्स का समय पर भुगतान करें. विभाग ने एक […]
इस्टर्न चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त केसी घुमारिया ने रखी बात
सृजन घाेटाले में विभाग की स्पेशल टीम कर रही काम
भागलपुर : आयकर रिटर्न भरना राष्ट्रीय कर्तव्य है. टैक्स का समय पर भुगतान करें. विभाग ने एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है. अगर आप सूचना छिपा रहे हैं, तो विभाग को इसकी जानकारी लग जाती है. आप सभी ईमानदारी से टैक्स का भुगतान करें. सरकार के बेमानी एक्ट आने से अब कोई टैक्स की चोरी नहीं कर सकता है. अब वह दिन लद गये. युवा पीढ़ी इस बात को जानती है और समय पर रिटर्न भर चैन से सोती है. इनकम टैैक्स से डरने की जरूरत नहीं है, स्वत: आगे आकर रिटर्न भरे, इनकम टैक्स को अपना दोस्त माने. उक्त बातें आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त केसी घुमारिया ने स्थानीय होटल में इस्टर्न चेंबर ऑफ काॅमर्स की बैठक में कही.
उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत लोग टैैक्स नहीं दे रहे हैं. अपार्टमेंट बनानेवाले टैक्स छुपाते हैं, अब समय ओटोमेशन का है, आप कुछ भी छिपा नहीं सकते हैं. भागलपुर को 241 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया है, 60 करोड़ का कनेक्शन हुआ है. समय पर इस लक्ष्य को प्राप्त किया जायेगा. अधिकारियाें को निर्देश दिया गया है. पिछले साल 145 करोड़ रुपये टैक्स आया था, इस बार सौ करोड़ अधिक है, इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा. टैक्स नहीं देने वालों की सूची बन गयी है, उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है. ईट-भट्ठा वाले रिटर्न नहीं भरते हैं, उन्हें भी नोटिस दिया जायेगा. श्री घुमारिया ने कहा कि विभाग की स्पेशल टीम तैयार की गयी है, जो अपना काम करेगी. सृजन घोटाले में विभाग भी कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग की स्पेशल टीम इस मामले में अपना काम कर रही है. मौके पर विभाग के नये प्रधान आयकर आयुक्त सुभेंद्र पात्रा ने कहा कि सभी को टैक्स देना चाहिए. टैक्स जमा करने से देश को आर्थिक मजबूती मिलती है. टैक्स की अब कोई चोरी नहीं कर सकता, न ही विभाग की नजरों से बच सकता है. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये गये हैं. मौके पर इस्टर्न चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्राफ ने कहा सभी जो टैक्स के दायरे में आते हैं, उन्हें टैक्स जमा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि चेंबर लोगों को टैक्स जमा करने में सहयोग करेगा. कार्यक्रम में सीएम रवि साह, इनकम टैक्स अधिकारी अपेश झा, रतन संथालिया, आलोक अग्रवाल सहित चेंबर के अधिकारी, सदस्य, इनकम टैक्स के अधिकारी और आयकर के अधिवक्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement