भागलपुर : यार्ड रिमॉडलिंग, प्री-नन इंटरलॉकिंग और नन इंटरलॉकिंग काम के चलते ट्रेनों के परिचालन को लेकर रूट में बदलाव किया गया है. यह बदलाव मंगलवार से 17 दिसंबर यानी, 20 दिनों तक के लिए रहेगा.
इस दौरान पांच पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं ब्रह्मपुत्र मेल, गुवाहाटी-एलटीटी एक्सप्रेस, हावड़ा-गया सहित 11 ट्रेनें भागलपुर-जमालपुर न होकर बरौनी-कटिहार और आसनसोल-किऊल के रास्ते जायेगी. दानापुर-साहिबगंज के बीच चलनेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अप और डाउन में भागलपुर से ही रवाना होगी. पीरपैंती से कहलगांव तक दोहरीकरण का काम लगभग पूरा होने को है. इसको लेकर मालदा मंडल ने कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है.