नाथनगर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व सांसद सैयद शहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को कजरैली इलाकेे के रहमानीगंज, बहादुरपुर, प्राणपुर आदि गांव का दौरा किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी कई समस्याओंं से उन्हें अवगत कराया और समाधाान की मांग की. बहादुरपुर के लोगों ने गोड्डी पोखर की खुदाई कराने की मांग की जिस पर सांसद ने तालाब गहरा कराने और उसमें सीढ़ी बनाने का आश्वासन दिया. प्राणपुर समेत चार गांव के लोगों ने बिजली की मांग की,
जिस पर सांसद ने कहा कि 31दिसंबर तक हर घर में बिजली उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है. उसके तहत यहां भी बिजली आयेगी. इस दौरान उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि घर-घर बिजली देकर बिहार को लालटेन से मुक्त करना है. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा जदयू की सरकार है. इस बार बिहार में विकास की ऐसी तस्वीर दिखेगी कि राजद कही दिखेगा.