भागलपुर : तमाम बंदिशों के बावजूद भागलपुर में अंग्रेजी शराब का कारोबार चल रहा है. इसका उदाहरण गुरुवार को झारखंड से मारुति कार में रखकर लायी जा रही 168 बोतल विदेशी शराब को बांका पुलिस द्वारा पकड़े जाना है. पुलिस के हत्थे चढ़े दो में से एक शराब तस्कर भागलपुर के लालूचक अंगारी का निवासी है. पुलिस को दिये बयान में दोनों ने बताया है कि पकड़ी गयी विदेशी शराब को भागलपुर ले जाया जा रहा था.
बांका जिले के धोरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम के नेतृत्व में एसआई कृष्णकांत यादव ने क्षेत्र के सादपुर से रणगांव जानेवाले मार्ग पर पैर पहाड़ी के समीप वाहन पर लदी शराब को जब्त कर लिया. इस मामले में पुलिस ने लोदीपुर थाने के लालूचक अंगारी के बबलू कुमार तथा बाराहाट बांका के नागेश्वर कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष श्री आलम ने बताया कि गुरुवार की शाम में दोनों को शराब के साथ पकड़ा गया. इस दौरान कार से 475 एमएल का 48 पीस तथा 750 एमएल का 120 पीस विदेशी शराब बरामद की गयी है.