काफी असमंजस के बाद परिजनों ने की शव की पहचान
Advertisement
गंगा से नेशनल खिलाड़ी सौरभ का शव मिला
काफी असमंजस के बाद परिजनों ने की शव की पहचान अन्य तीन युवकों के शवों की तलाश में फिर जुटी पुलिस नवगछिया : बिहपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर व खरीक थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव के चार युवकों की सामूहिक हत्या की घटना के 11वें दिन गुरुवार को पुलिस ने कहलगांव के तिनपहाड़ के पास […]
अन्य तीन युवकों के शवों की तलाश में फिर जुटी पुलिस
नवगछिया : बिहपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर व खरीक थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव के चार युवकों की सामूहिक हत्या की घटना के 11वें दिन गुरुवार को पुलिस ने कहलगांव के तिनपहाड़ के पास गंगा से नेशनल खिलाड़ी सौरभ कुमार उर्फ कारे राय का शव बरामद करने में सफलता हासिल की. हालांकि शव की पहचान को लेकर परिजनों के बीच असमंजस की स्थिति रही, लेकिन अंतत: अच्छी तरह से देखने के बाद परिजनों ने कहा कि शव वालीबॉल के नेशनल खिलाड़ी सौरभ कुमार उर्फ कारे राय का ही है.
मृतक ब्लू रंग का स्पोर्ट्स हाफ पेंट व एक बनियान पहने था. देखने से प्रतीत होता है कि उसे कनपटी में गोली मारी गयी है और हत्या करने से पहले अपराधियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की है. युवक के पीठ, बांह व व हाथ में गहरे जख्म के निशान हैं. घटना के 11 दिन बीत जाने और शव के पानी में रहने के कारण फल गया है. चेहरे पर काफी मात्रा में बालू लगा था.
गंगा में शव होने की सूचना मिलते ही खरीक के थानाध्यक्ष सुदिन राम दलबल के साथ नाव से तिनपहाड़ गये और शव लेकर देर रात नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. सूचना देकर चारों युवकों के परिजनों को भी बुलाया गया. खरीक पुलिस ने अन्य तीन युवकों के शवों की तलाश फिर से गंगा नदी में करने का निर्णय लिया है. गंगा तटों के आसपास रह रहे लोगों को कहीं भी शव दिखने पर सूचना देने को कहा गया है.
इधर मृतकों के परिजनों के अनुसार मंगलवार को दो शव कोलकाता के बाबू घाट पर देखे गये हैं. इसके लिए भी पुलिस बाबू घाट का पता लगाने में जुट गयी है. परिजनों का कहना है कि परबत्ता में घटना के बाद गंगा नदी में शव बह कर 60 से 70 किलोमीटर दूर आ सकता है, तो ऐसा भी हो सकता है कि अन्य शव बहते हुए और आगे निकल गये हों. इसलिए पुलिस को गंगा में शवों की तलाश का दायरा बढ़ाना चाहिए. इधर पुलिस की एक टीम इस कांड के फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.
कहते हैं एसपी
नवगछिया के एसपी सुधीर कुमार ने कहा कि पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. अन्य के शवों की तलाश की जा रही है. हत्याकांड के फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement