18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छा काम करो, नहीं तो कार्रवाई

समीक्षा. डीडीसी ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दी चेतावनी भागलपुर : उप विकास आयुक्त आनंद शर्मा ने गुरुवार को अपनी पहली स्वास्थ्य संबंधी समीक्षा बैठक में योजना की उपलब्धियों पर एक-एक करके केंद्र प्रभारी से जवाब-तलब किया. करीब पांच घंटे तक चली मैराथन बैठक में डीडीसी ने कहा कि केंद्र प्रभारी अपने काम को […]

समीक्षा. डीडीसी ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दी चेतावनी

भागलपुर : उप विकास आयुक्त आनंद शर्मा ने गुरुवार को अपनी पहली स्वास्थ्य संबंधी समीक्षा बैठक में योजना की उपलब्धियों पर एक-एक करके केंद्र प्रभारी से जवाब-तलब किया. करीब पांच घंटे तक चली मैराथन बैठक में डीडीसी ने कहा कि केंद्र प्रभारी अपने काम को सुधार लें. अच्छा काम करेंगे, तो प्रशस्ति पत्र दूंगा, वरना दिन गिनना शुरू कर दें. अस्पताल में आनेवाले लोग आपके बीच के हैं
और उन्हें बेहतर सुविधा देना आपकी जिम्मेदारी है. डीआरडीए सभागार में अधिकतर योजना में फेल रहे इस्माइलपुर, रंगरा चौक, गोराडीह व सुलतानगंज केंद्र के प्रभारियों की जमकर क्लास ली. पूरी बैठक गड़बड़ी पाये जाने पर डीडीसी ने संबंधित केंद्र प्रभारी को फटकार लगायी.
अस्पताल में काम करना होगा, नहीं चलेगा बहाना : स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल को घर की तरह समझें. जिस तरह से घर में किसी के बीमार पड़ने पर तत्परता से देखभाल करते हैं, वैसा अस्पताल में भी करें. काम को लेकर कोई बहाना नहीं चलेगा. हर हाल में काम में सुधार लाना होगा. बैठक के बीच से ड्रग इंस्पेक्टर के चले जाने पर उनसे शोकॉज हुआ.
काम अच्छा करोगे तो प्रशस्ति पत्र दूंगा, वरना दिन गिनना शुरू करो
डीआरडीए सभागार में पांच घंटे की स्वास्थ्य समीक्षा, निशाने पर रहे चार केंद्र प्रभारी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर व रंगरा के प्रभारी बैठक के अनुपस्थित पर शोकॉज व
वेतन कटा.
नवगछिया व कहलगांव के अनुमंडल अस्पताल व सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन कम हुए. महीने में चार सिजेरियन करें.
नवजात शिशु की देखभाल को लेकर वार्ड में खराब पड़े उपकरण को एक सप्ताह के भीतर ठीक कर दें. लापरवाही बरतनेवाले पर कठोर कार्रवाई होगी.
कुछ आशा व एएनएम ऑक्सीटॉक्सिन का गलत प्रयोग कर रहे हैं. इस बारे में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी व बीएचएम जांच कर प्राथमिकी दर्ज करेंगे. ऐसा नहीं होने पर प्रभारी पर गाज गिरेगी.
कमजोर न्यू बॉर्न की ट्रेकिंग में नाथनगर, सुलतानगंज व इस्माइलपुर की स्थिति खराब.
जगदीशपुर पीएचसी में ममता द्वारा डिलिवरी कराने पर केयर की टीम को जांच का निर्देश दिया. डिलिवरी रूम में आशा व ममता के प्रवेश पर रोक.
आरसीएच पोर्टल में विलेज प्रोफाइल को एक सप्ताह के भीतर अपडेट कर दें.
40 से कम प्रसव वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से शोकॉज.
परिवार नियोजन में फिसड्डी होने पर रंगरा पीएचसी के प्रभारी व बीएचएम से शोकॉज. बीसीएम को दो दिन का मानदेय कटेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें