21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल डायरी बनेगी, तभी वेतन

भागलपुर : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रोजाना स्कूलों का निरीक्षण करेंगे. वह स्कूल डायरी बनायेंगे. माह के अंत में डीइओ इसकी जांच करेंगे. इसके बाद ही उन्हें वेतन दिया जायेगा. जिला स्कूल में सभी बीइओ, सीआरसी, बीआरपी व बीडीओ की बैठक हुई. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि शत-प्रतिशत स्कूल डायरी बनाने के लिए डीडीसी […]

भागलपुर : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रोजाना स्कूलों का निरीक्षण करेंगे. वह स्कूल डायरी बनायेंगे. माह के अंत में डीइओ इसकी जांच करेंगे. इसके बाद ही उन्हें वेतन दिया जायेगा. जिला स्कूल में सभी बीइओ, सीआरसी, बीआरपी व बीडीओ की बैठक हुई. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि शत-प्रतिशत स्कूल डायरी बनाने के लिए डीडीसी ने स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया है. डीइअो की समीक्षा बैठक के बाद आरडीडीइ ने भी इन्हीं विषयों की समीक्षा की. प्रधानाध्यापक व मुखिया के आपसी विवाद में पांच स्कूलों में एमडीएम बंद था.

डीइओ ने स्कूल जाकर आपसी विवाद सुलझाया. यहां एमडीएम शुरू हो गया है. सभी बच्चे को अंडे व फल मिले इस संबंध में डीइओ ने एमडीएम के साधनसेवी के साथ बैठक की. 23 विद्यालय में किचन शेड को लेकर इंजीनियरों को एमबी करने के लिए कहा गया है. जिले के सभी 16 प्रखंडों में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सीसीटीवी लगेंगे. इसमें फंड की कमी नहीं आयेगी. डीइओ ने कहा कि सुरक्षा के लिए केजीवीभी में सीसीटीवी जरूरी है.

प्रशासन ने निर्देश दिया है कि तत्काल जितना फंड है उसी से काम शुरू होगा. फंड की व्यवस्था कर दी जायेगी. स्कूलों में मेनू का पालन हो. पोशाक छात्राओं को मिले इस पर भी ध्यान देने के लिए कहा गया है.

ज्वाइंट खाते में अगले सप्ताह से आयेगी राशि
कई स्कूली बच्चों का खाता नहीं खुल पाया है. जिन बच्चों का बैंक द्वारा खाता नहीं खोला गया है. उनका अभिभावक के साथ खाता खुलेगा. अगले सप्ताह से राशि आवंटित होगी.
खाते में ही राशि जमा होगी. डीइओ ने कहा कि उवि में विकास कोष व छात्र कोष से रंगरोगन करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें