एएनएम हत्याकांड. सुपारी किलर से करायी गयी अंजनी की हत्या
Advertisement
सीसीटीवी में कैद है अपराधियों की तस्वीर
एएनएम हत्याकांड. सुपारी किलर से करायी गयी अंजनी की हत्या पति सच्चिदानंद ने किया मृतका का अंतिम संस्कार शंभुगंज बांका में था मृतका का ससुराल सबौर : जीरोमाइल थाना अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट के सामने एनएच 80 पर सोमवार अलसुबह दो अपराधियों द्वारा एएनएम अंजनी की हत्या कर वापस लौट रहे दोनों हत्यारे की […]
पति सच्चिदानंद ने किया मृतका का अंतिम संस्कार
शंभुगंज बांका में था मृतका का ससुराल
सबौर : जीरोमाइल थाना अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट के सामने एनएच 80 पर सोमवार अलसुबह दो अपराधियों द्वारा एएनएम अंजनी की हत्या कर वापस लौट रहे दोनों हत्यारे की तस्वीर बाइक के साथ तीन सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है. सोमवार की सुबह 6:29 बजे सीसीटीवी में कैद तस्वीर में हत्या करने के बाद एक मोटरसाइकिल पर दो सवार अपराधियों में से एक ने हेलमेट लगा रखा है, तो दूसरे ने चेहरे को लाल कपड़े से ढक लिया है. आर्यटोला पथ से लौटने के रास्ते में लगभग आधा दर्जन जगहों पर सीसीटीवी लगा है जिसमें तीन कैमरे में उनकी कैद हो गयी है.
इससे पुलिस के काम आसान हो सकते हैं. उधर जीरोमाइल पुलिस राजेश गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद अब मधु गुप्ता की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. राजेश गुप्ता के इकबालिया बयान को ही पुलिस सच मान रही है ऐसा नहीं है. लेकिन पुलिस मामले में मधु गुप्ता के शामिल होने से भी इंकार नहीं कर रही है. सूत्रों की मानें तो सुपारी किलर से एएनएम अंजनी की हत्या करायी गयी है.
राजेश के बयान की सत्यता जांच रही पुलिस पत्नी द्वारा माशूका की हत्या कराने की बात स्वयं राजेश ने पुलिस को बतायी है. चर्चाओं की मानें तो मधु गुप्ता से अंजनी के संबंध खराब थे. ऐसे में पुलिस उसके इकबालिया बयान को मधु गुप्ता को फंसाने की एक चाल के तौर पर भी देख कर मामले की तहकीकात कर रही है.
आर्यटोले की जमीन बना हत्या का मूल कारण
सबौर थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्यटोला में मृतका अंजनी जमीन खरीद कर घर बना रही थी. घर की ढलाई भी हो गयी थी. ग्रामीणों की मानें तो जब से जमीन खरीदी और घर बनाने का काम शुरू किया तब से कुछ-कुछ दिनों पर मधु गुप्ता वहां आती थी और अंजनी को भद्दी-भद्दी गालियां देती थी तथा धमकाती थी. जान से पूरे परीवार को मरवा देने की भी बात कहती थी. कयी बार ग्रामीणों ने विरोध किया और मधु गुप्ता को वहां भगाया भी. मृतका ने इस संबंध में सबौर थाने में आवेदन भी दिया था कि घर बनाने में मधु गुप्ता परेशान करती है. मामले की तहकीकात के लिए पुलिस भी वहां पहुंची थी.
मधु गुप्ता की तलाश में आरा में छापेमारी
सोमवार की सुबह पूर्णिया की गाड़ी पकड़ने के लिए जीरोमाइल जा रही एएनएम नर्स की गोली मारकर हत्या के 24 घंटे बाद मुख्य सूत्रधार मानी जा रही ब्यूटी पार्लर की संचालिका मधु गुप्ता अभी भी पुलिस के लिए नॉट रिचेबल बनी हुई है. हालांकि पुलिस मधु गुप्ता के लोकेशन को ट्रेस कर मंगलवार को आरा जिला स्थित एक स्थान पर छापेमारी की. लेकिन मधु गुप्ता पुलिस के हाथ नहीं लगी. इस बाबत एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि ब्यूटी पॉर्लर की संचालिका मधु गुप्ता को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगी हुई है. उम्मीद है कि जल्द ही वह पुलिस के शिकंजे में होगी. गौरतलब हो कि सबौर थानाक्षेत्र के खनकित्ता गांव निवासी ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह की बेटी अंजनी कुमारी (38 वर्ष) की शादी बांका जिले के सच्चिदानंद सिंह से हुई थी. वह पूर्णिया जिले के डगरूवा प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र में साल 2015 से बतौर एएनएम नर्स तैनात थी. सोमवार की सुबह पांच बजे पूर्णिया जाने के लिए गाड़ी पकड़ने के लिए वह टेंपो में सवार होकर जीरोमाइल के लिए निकली. सुबह करीब साढ़े पांच बजे, अभी वह फतेहपुर गांव की ओर जाने वाले रास्ते के सामने (निकट इंजीनियर कॉलेज) के पास पहुंची ही थी कि सड़क में गड्ढा होने के कारण टेंपो की रफ्तार धीमी हुई, इसी दौरान पीछे से आये दो बाइकसवार बदमाशों ने टेंपो के किनारे बैठी अंजनी कुमारी के कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement