मौके पर एएसआइ पटना अंचल के उपअधीक्षण पुरातत्वविद डॉ डीरी सिंह, विक्रमशिला के संरक्षण सहायक रमेश कुमार, आसपास के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, ग्रामीण व संत जोसेफ स्कूल पकड़तल्ला, डीएवी स्कूल दीप्तिनगर व घोलटन मंडल उच्च विद्यालय के छात्र-छात्रायें बड़ी संख्या में मौजूद थे. स्वागत डॉ वीरी सिंह ने किया व धन्यवाद ज्ञापन सहायक पुरातत्वविद अनुराग कुमार ने किया.
Advertisement
विक्रमशिला ने सैकड़ों सालों तक फैलाया ज्ञान
कहलगांव: अंतीचक स्थित प्राचीन विक्रमशिला महाविहार के पास आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से 19 से 25 नवंबर तक आयोजित ‘विश्व धरोहर सप्ताह’ का रविवार को शुभारंभ हुआ. उद्घाटन भागलपुर के डीआइजी विकास वैभव ने किया. डीआइजी ने कहा कि पालवंशीय शासक धर्मपाल द्वारा स्थापित इस बौद्ध महाविहार ने सैकड़ों वर्षों तक भारत ही […]
कहलगांव: अंतीचक स्थित प्राचीन विक्रमशिला महाविहार के पास आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से 19 से 25 नवंबर तक आयोजित ‘विश्व धरोहर सप्ताह’ का रविवार को शुभारंभ हुआ. उद्घाटन भागलपुर के डीआइजी विकास वैभव ने किया. डीआइजी ने कहा कि पालवंशीय शासक धर्मपाल द्वारा स्थापित इस बौद्ध महाविहार ने सैकड़ों वर्षों तक भारत ही नहीं, बल्कि विश्व भर में ज्ञान का प्रकाश फैलाया.
निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
धरोहर सप्ताह के प्रथम दिन एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में संत जोसेफ स्कूल पकड़तल्ला, डीएवी स्कूल एनटीपीसी तथा जीएम उच्च विद्यालय अंतीचक के छात्र–छात्रओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में संत जोसेफ की सप्तम की सृष्टि सिंहा प्रथम, संत जोसेफ के छठी कक्षा के हर्षित राज द्वितीय, संत जोसेफ के ही ध्रुव कुमार तृतीय व डीएवी के आशीष कुमार चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ. डीआइजी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया.
बच्चों को दिलायी शपथ : डीआइजी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों, शिक्षकों, ग्रामीणों तथा उपस्थित अधिकारियों को किसी भी स्मारक में गंदगी नहीं फैलाने, वहां कुछ भी नहीं लिखने व स्वच्छता बनाये रखने की शपथ दिलायी.
भारत के विश्व धरोहरों की प्रदर्शनी : विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान दर्शकों के लिए भारत के विश्व धरोहरों की विशेष प्रदर्शनी लगाई गयी. जिसमें बिहार के नालंदा व महाबोधिमंदिर गया सहित ताजमहल, लालकिला, कुतुबमीनार, अजंता, अलोरा, एलिफेंटा, गोवा चर्च आदि के चित्र उसकी मुख्य विशेषता सहित दिखाये गये थे. पहले दिन विक्रमशिला में प्रवेश नि:शुल्क था. हजारों की संख्या में दर्शकों तथा बाहर से आये स्कूली बच्चों व पर्यटकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
भू–राजस्व मंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन
निजी कार्यक्रम में शामिल होने सोमवार कहलगांव आ रहे सूबे के भू–राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल से विक्रमशिला नागरिक समिति के शिष्टमंडल मिलेंगें. समिति के संयोजक डॉ एनके जायसवाल ने बताया कि विक्रमशिला केंद्रीय विवि की स्थापना के लिए चिह्नित जमीन का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजने का आग्रह किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष राजनारायण सिन्हा, संयोजक एनके जायसवाल, सचिव जगरनाथ प्रसाद गुप्ता, विनय सिंह व अजीत सिंह होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement