भागलपुर: तीन दिनों के अनशन के बाद बुधवार को कुप्पा घाट के महेंद्र बाबा ने अपनी मांग पूरी होने पर अनशन तोड़ दिया. आश्रम के कार्यालय में बाबा को बरारी थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बुलाया और प्रबंधन के साथ वार्ता करायी गयी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने जूस व रसगुल्ला बाबा को खिला कर अनशन खत्म कराया.
देर शाम बाबा ने गोशाला से आधा किलो दूध भी लिया और प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि ईश्वर जो भी करते हैं सब ठीक ही करते हैं. भोजनालय से भोजन लाने की बात हुई है और सुबह-शाम आधा-आधा किलो दूध भी देने की बात है. अभी दो-चार दिन हम खुद जाकर लायेंगे इसके बाद मेरा सेवक लायेगा.
बलराम बाबा ने कहा कि बड़ा बाबू (थानाध्यक्ष) ने समझौता कराया है और कहा है कि अब सब कुछ मिलेगा. तेल-साबुन भी देने की बात कही है. दूध तो लाये हैं गुरुवार को तेल साबुन लेने जायेंगे. देखते हैं कार्यालय में क्या होता है.
वहीं व्यवस्थापक स्वरूपानंद महाराज ने कहा कि महेंद्र जी का कोई ऐसा डिमांड ही नहीं था वे ऐसे ही करते हैं. उनका अनशन टूट गया है कार्यालय में कई साधु-संतों के सामने बात हुई है, पर आचार्य श्री हरि नंदन बाबा के आने के बाद ही तय होगा कि वे भोजनालय आकर भोजन करेंगे या उन्हें वहां से ले जाने के लिए भोजन मिलेगा. दूध उन्हें पहले भी दिया जाता था पर ढाई सौ ग्राम दिया जाता था.
उनका दूध केस-मुकदमे को लेकर कम किया गया था. बात हुई थी कि समझौता हो जायेगा पर ऐसा नहीं हुआ था. गुरुवार को आचार्य श्री आ जायेंगे इसके बाद आगे की बात तय की जायेगी.