भागलपुर: भागलपुर स्टेशन परिसर का बहुत बड़ा भाग अवैध दुकान चलाने वालों के कब्जे में है. पान-गुटखा से लेकर ठेला पर मुरगा-भात परोसा जा रहा है. चोरी छिपे स्टेशन परिसर में लोग शराब भी पी रहे हैं. लोग ऑटो में बैठ कर या चाय की दुकान पर भी शराब पीते है. मुख्य गेट से घुसने के साथ ही दोनों ओर गुटखा,तंबाकू, खाना से लेकर बूट पॉलिस वाले आपको मिल जायेंगे.
परिसर के अलावा प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बड़े आराम से लोग गुटखा बेचते हैं, वह भी जीआरपी व आरपीएफ जवानों के सामने. जब डीआरएम के आने की सूचना होती है तो पूरा स्टेशन परिसर खाली हो जाता है.
बुधवार को स्टेशन परिसर में अवैध दुकानों की भरमार थी. इस नजारे को जब स्टेशन प्रबंधक ने देखा तो वे हैरान थे. अवैध दुकान को देख उन्होंने कहा कि वह इसकी लिखित सूचना आरपीएफ इंस्पेक्टर व जीआरपी थाना प्रभारी को देंगे कि अवैध दुकान को परिसर से खाली कराये. सनद रहे कि कार्रवाई होने पर कुछ दिन ठीक रहता है फिर पुर्ववत.
नो पाकिंग में लगती हैं गाड़ियां
स्टेशन परिसर में पार्किग वाले नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं. नो पार्किग वाले स्थान में मोटरसाइकिल व ऑटो खड़ा कर दिया जाता है. कभी-कभी इस पर कार्रवाई होती है, पर इसमें ढील पड़ते ही गाड़ीवालों की मनमानी जारी हो जाती है.