भागलपुर: जल-जमाव व पानी निकासी से परेशान वार्ड 13 व 14 के आशानंदपुर 24 परगना प्रोफेसर कॉलोनी की दर्जनों महिलाएं नीता झा के नेतृत्व में बुधवार को नगर निगम स्थित मेयर कार्यालय में मेयर दीपक भुवानियां से मिली व अपनी कॉलोनी के जल-जमाव संकट से अवगत कराया.
शिष्टमंडल ने मेयर को बताया कि पहली बारिश में ही हमलोगों के कमरे व आंगन में पानी घुस गया है, मानसून आने के बाद क्या होगा. इस पर शिष्टमंडल को मेयर ने आश्वासन दिया कि पार्षद के अनुरोध पर पहले भी इस मोहल्ले का निरीक्षण कर लिया है.
इस समस्या के निदान के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी और बाद में स्थायी हल निकाला जायेगा. मेयर ने शिष्टमंडल के सामने ही टेलीफोन पर विश्वविद्यालय के कार्यपालक अभियंता से बात कर समस्या के समाधान के लिए सुझाव मांगे.
मेयर गुरुवार को निगम के कार्यपालक अभियंता,कनीय अभियंता, नगर सचिव, स्वास्थ्य निरीक्षक के साथ आशानंदपुर 24 परगना प्रोफेसर कॉलोनी का निरीक्षण करेंगे और दिशा निर्देश देंगे. शिष्टमंडल में नीता झा के साथ प्रीता सिंह, कमला पाढी, रूबी मेहता, मंजू झा, लक्ष्मी देवी, नीतू ठाकुर,अंजनी देवी,कमला देवी, सुनीता सिंह,प्रीति जायसवाल व राघवेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे.