पीरपैंती: प्रखंड की रिफातपुर सीमानपुर पंचायत में असामाजिक तत्वों द्वारा आम के पेड़ों को काटने का सिलसिला जारी है. पिछले आठ-नौ साल में यहां करीब तीन हजार आम के पेड़ काट दिये गये हैं. किसानों ने पीरपैंती थाना में हर बार आवेदन दिये, लेकिन आजतक किसी भी मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर पायी.
शनिवार की रात एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने सीमानपुर बहियार में 18 किसानों के 375 पेड़ काट दिये गये. इनमें 275 आम के पेड़ हैं, जो एक से चार साल के थे. इनके अलावा करीब 100 सागवान व महोगनी के पेड़ हैं, जो मनरेगा से लगाये गये थे. जिन किसानों के पेड़ काटे गये हैं उनमें सीमानपुर के नवलकिशोर सिन्हा, सुबोध राम, विजय प्रसाद राम, निरंजन कुमार सिन्हा, नीरज कुमार सिन्हा, विनय कुमार सिन्हा, वीरेंद्र कुमार, सदानंद राम, सुबोध राम, राजेश कुमार, विभूति राम, बद्री प्रसाद राम, विशेश्वर यादव, शादीपुर के उत्तम कुमार, आत्मानंद, भूदेव पोद्दार, दिनेश यादव, विशु यादव, सत्यनारायण राम आदि शामिल हैं. पीड़ित किसानों ने बताया कि इन खेतों में पूर्व में लगाये गये सैकड़ों आम के पेड़ असामाजिक तत्वों ने तीन वर्ष पूर्व काट लिये थे. उनलोगों ने फिर से पेड़ लगाये थे.
पीरपैंती अंचल पुलिस निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती व थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने खेतों में जाकर कटे पेड़ों को देखा और किसानों को असामाजिक तत्वों को पकड़ लेने का भरोसा दिया.