भागलपुर : हाल के दिनों में दिल्ली में धुंध के जहर से आम लोग परेशान हैं. दिन हो या रात हर समय लोगों को सांस लेने तक परेशानी हो रही है. इसको लेकर भागलपुर के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. चूंकि भागलपुर के लोगों के सगे-संबंधी दिल्ली में रहते हैं. किसी का बेटा वहां रहकर पढ़ाई कर रहा है, कोई नौकरी कर रहा है, तो कोई अपना व्यवसाय कर रहा है. भागलपुर के एक होटल कारोबारी कमलेश दुबे ने बताया कि उनके बड़े भाई अभयकांत दुबे दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हैं.
जब मालूम हुआ कि दिल्ली में जहर फैल गया है, जिससे आम लोग परेशान हैं. इसके बाद उनसे बातचीत कर हालचाल लिया. उन्होंने बताया स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है. वहीं इशाकचक के संजय चौधरी ने बताया उनकी बेटी व दामाद दिल्ली में नौकरी करते हैं. बेटी शिक्षिका है, तो दामाद निजी कंपनी में हैं. सभी अपने घर में मास्क लगाकर काम करते हैं. बच्चों काे स्कूल में छुट्टी दे दी गयी है.