भागलपुर : टीएबीयू को गुरुवार को 20 करोड़ का झटका लग गया. केंद्रीय योजना राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत मिलनेवाली यह राशि इस बार टीएमबीयू को नहीं मिलेगी. केंद्र सरकार ने इस योजना से वंचित कर दिया है. इसका असर विवि की बिल्डिंग, पुस्तकें और प्रयोगशालाओं पर पड़ेगा. इन्हीं मदों में उक्त राशि विश्वविद्यालय को मिलनी थी. टीएमबीयू को रूसा के तहत मिलनेवाली राशि से क्यों वंचित किया गया, इसकी जानकारी नहीं दी गयी है.
Advertisement
टीएमबीयू को 20 करोड़ का झटका, रूसा से हुआ वंचित
भागलपुर : टीएबीयू को गुरुवार को 20 करोड़ का झटका लग गया. केंद्रीय योजना राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत मिलनेवाली यह राशि इस बार टीएमबीयू को नहीं मिलेगी. केंद्र सरकार ने इस योजना से वंचित कर दिया है. इसका असर विवि की बिल्डिंग, पुस्तकें और प्रयोगशालाओं पर पड़ेगा. इन्हीं मदों में उक्त राशि […]
कुलपति ने डाला दबाव, पर रहे असफल : गुरुवार को नयी दिल्ली में श्रीराम केंद्र कला में रूसा अनुदान के उपयोग के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया था. इसमें टीएमबीयू के कुलपति प्रो नलिनी कांत झा ने भी भाग लिया. टीएमबीयू को रूसा के तहत कोई फंड जारी नहीं किया गया, इस कारण कुलपति ने राशि देने का दबाव डाला. कुलपति ने पटना स्थित शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी से भी टेलीफोन पर बात की. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
क्या है रूसा
राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) एक केंद्रीय प्रायोजित योजना है, जो राज्य के उच्चतर शैक्षिक संस्थाओं को वित्तपोषित करने के उद्देश्य से वर्ष 2013 में प्रारंभ किया गया था. राज्य उच्चतर शिक्षा योजनाओं के मूल्यांकन के आधार पर राज्यों को फंड निर्गत किया जाता है, जो उच्चतर शिक्षा में समानता, पहुंच और उत्कृष्टता के मामलों को सुलझाने के लिए राज्य की कार्य योजना की व्याख्या करता है.
कौन-कौन होंगे परेशान
शिक्षक, कर्मचारी व छात्र : विवि के पीजी विभागों को अभी करना होगा बिल्डिंग मरम्मत करने का इंतजार
पीजी के स्टूडेंट : छात्रों को नयी पुस्तकें नहीं मिल पायेंगी, पुरानी किताबों पर ही रहना होगा निर्भर
विज्ञान के शिक्षक वछात्र : प्रयोगशालाओं को भी अपग्रेड करने में लग जायेंगे वर्षों, होगी सबको परेशानी
रूसा के उद्देश्य
शिक्षण संस्थाओं की समग्र गुणवत्ता में सुधार करना
राज्य विश्वविद्यालयों में स्वायत्तता प्रोत्साहित करके शिक्षा प्रणाली में परिवर्तनकारी सुधार करना
सभी उच्चतर शैक्षिक संस्थाओं में गुणत्तायुक्त संकाय की पर्याप्त उपलब्धता को सुनिश्चित करना
रोजगार के सभी स्तरों में क्षमता निर्माण को सुनिश्चित करना
महिलाओं, अल्पसंख्यकों और दिव्यांग लोगों के समावेशन को प्रोत्साहित करना
विवि में शैक्षणिक उत्थान के लिए व्यवस्था करना
मैंने दिल्ली में आयोजित बैठक में रूसा की राशि देने का दबाव बनाया. इसमें राशि तो नहीं मिली. लेकिन मुझे इस साल के अंत तक फंड जारी करने के बारे में पता चला है.
प्रो एनके झा, कुलपति, टीएमबीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement