Advertisement
अंग एक्सप्रेस में भीड़, सैकड़ों यात्रियों को लौटना पड़ा वापस
भागलपुर : छठ पूजा के बाद भी ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. भीड़ भी एेसी कि पैर रखने तक की जगह नहीं. बुधवार को दिन के डेढ़ बजे भागलपुर स्टेशन से जानेवाली यशवंतपुर एक्सप्रेस में इतनी अधिक भीड़ थी कि दो सौ से अधिक यात्री वापस घर लौट […]
भागलपुर : छठ पूजा के बाद भी ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. भीड़ भी एेसी कि पैर रखने तक की जगह नहीं. बुधवार को दिन के डेढ़ बजे भागलपुर स्टेशन से जानेवाली यशवंतपुर एक्सप्रेस में इतनी अधिक भीड़ थी कि दो सौ से अधिक यात्री वापस घर लौट गये. यह पहला मौका था कि इतने अधिक यात्री वापस अपने घर लौट गये. अब इन यात्रियों को अगले बुधवार तक का इंतजार करना पड़ेगा.
दिन के डेढ़ बजे प्लेटफॉर्म संख्या एक से यह ट्रेन रवाना हुई. रवाना होने के पहले ट्रेन में चढ़नेवाले यात्रियों की काफी भीड़ थी. ट्रेन में चार सामान्य बोगी है. इस बोगी में चढ़ने वाले यात्री संख्या एक हजार से अधिक थी.
कोई भगदड़ न मचे, इसके लिए आरपीएफ के जवान यात्री को लाइन लगा के बोगी में चढ़वा रहे थे, लेकिन इसके बाद बोगी में इतनी अधिक भीड़ हो गयी कि दौ सौ से अधिक लोगों को वापस लौटना पड़ा. आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन के चार सामान्य बोगी में इतनी अधिक भीड़ थी कि दो सौ से अधिक यात्री को वापस लौट गये. जो यात्री यात्रा नहीं कर सके उनमें काफी गुस्सा था. इस मामले में स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद ने बताया कि ट्रेन में अधिक भीड़ थी. इस कारण सामान्य बोगी के कई यात्री को वापस लौटना पड़ा.
सामान्य बोगी में सौ सीट तक कटता है
अमूमन एक सामान्य श्रेणी के बोगी में सौ टिकट कटता है. लेकिन बुधवार को अंग एक्सप्रेस के समय दनादन टिकट काटे गये. जिससे यह स्थिति बन गयी. अगर सही से और जितनी सीट थी,उतनी टिकट कटती तो यह स्थिति नहीं रहती.
तीन घंटे के भीतर कटा टिकट लौटाया गया
वहीं स्टेशन अधीक्षक आेंकार प्रसाद ने कहा कि अगर तीन घंटे के अंदर टिकट वापस लौटाया गया कुछ चार्ज काट कर टिकट वापस किया जाता है. कई यात्री टिकट वापस भी किये होंगे. उन्होंने बताया कि जो टिकट लेते हैं,जो वह एक्सप्रेस कह कर लेते हैं. सामान्य श्रेणी की एक बोगी में सौ सीट रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement