Advertisement
छेड़खानी का किया विरोध तो दबंगों ने शिक्षकों को पीटा
सुलतानगंज : स्कूली छात्रा से छेड़खानी का विरोध करना शिक्षकों को महंगा पड़ गया. एक माह पहले किये गये छेड़खानी का विरोध व कड़ी हिदायत देने को भाड़ा विवाद का बहाना बना दबंगों ने स्कूल में घुसकर दो शिक्षकों की पिटाई कर दी. घटना प्रखंड के तिलकपुर उच्च विद्यालय की है. बुधवार को हुई पिटाई […]
सुलतानगंज : स्कूली छात्रा से छेड़खानी का विरोध करना शिक्षकों को महंगा पड़ गया. एक माह पहले किये गये छेड़खानी का विरोध व कड़ी हिदायत देने को भाड़ा विवाद का बहाना बना दबंगों ने स्कूल में घुसकर दो शिक्षकों की पिटाई कर दी. घटना प्रखंड के तिलकपुर उच्च विद्यालय की है. बुधवार को हुई पिटाई से जिला माध्यमिक शिक्षक संघ, भागलपुर अनुमंडल के संयुक्त सचिव सह भूगोल के शिक्षक संजीव कुमार व संगीत शिक्षक रंजीत कुमार को गंभीर चोटें आयी हैं. बीच-बचाव करने आये शिक्षकों को भी दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी. इस घटना से स्कूल में भय का माहौल है. शिक्षक व छात्र डरे-सहमे हुए हैं.
लाठी-डंडे से लैस दर्जन भर युवक घुसे स्कूल : लाठी-डंडे से लैस 10-15 युवक स्कूल के कार्यालय कक्ष में घुस गये. उस वक्त दोनों शिक्षक कार्यालय कक्ष में अन्य शिक्षकों के साथ बैठे थे. उनके बीच से दोनों को उन लोगों ने खींच लिया और घसीटते हुए स्कूल परिसर में ले गये. वहां दोनों के साथ जमकर मारपीट की.
पुलिस ने एक युवक के पिता को पकड़ा : प्रबंध समिति के सदस्य व स्कूल के पूर्व प्राचार्य अवधेश कुमार स्कूल पहुंचे. उन्होंने पुलिस के वरीय पदाधिकारी से मामले में कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने एक आरोपित युवक के पिता को पकड़ कर स्कूल लाया. उसके पिता ने स्कूल प्रधान को माफीनामा लिखकर दिया है.
माहभर पहले टेंपो चालक ने की थी छात्रा से छेड़खानी : शिक्षकों की सूचना पर थाना की पुलिस स्कूल पहुंची. जख्मी शिक्षक संजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि मैं भागलपुर से टेंपो से स्कूल आ रहा था.
स्कूल के पास टेंपो से उतरने पर उसके चालक ने निर्धारित भाड़ा 20 रुपये के बदले 25 रुपये मांगे. मैंने इसका विरोध किया, तो चालक सड़क पर ही मारपीट व गाली-गलौज करने लगा. इस टेंपो चालक और उसके चार साथी को एक माह पूर्व स्कूल गेट पर छात्रा से छेड़खानी करते पकड़ा गया था. उस समय उन्हें कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement