नाथनगर : प्रखंड कार्यालय की लिपिक पुनम कुमारी की कार्यशैली से त्रस्त बीडीओ और जनप्रतिनिधियों ने पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलायी. बैठक में बीडीओ और पूर्व मुखिया तथा भतोड़िया के वर्तमान पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश यादव के बीच जमकर नोकझोंक हुई. बीडीओ ने कहा कि किरानी पूनम पर पैसा लेने का आरोप है.
Advertisement
पंसस ने कहा, हमसे पैसा लोगे तो सीना तोड़ देंगे
नाथनगर : प्रखंड कार्यालय की लिपिक पुनम कुमारी की कार्यशैली से त्रस्त बीडीओ और जनप्रतिनिधियों ने पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलायी. बैठक में बीडीओ और पूर्व मुखिया तथा भतोड़िया के वर्तमान पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश यादव के बीच जमकर नोकझोंक हुई. बीडीओ ने कहा कि किरानी पूनम पर पैसा लेने का आरोप है. इस […]
इस पर ओमप्रकाश ने बीडीओ से कहा कि आप भी तो पैसा लेते हैं. यह सुन बीडीओ तमतमा गये और उन्होंने पूछा कि आपने हमें पैसे दिये हैं क्या? इस पर ओमप्रकाश यादव भी तन गये और उन्होंने कहा कि हमसे पैसा लीजिएगा तो सीना तोड़ देंगे. इसके बाद बैठक में काफी हंगामा होने लगा. तब वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. ओमप्रकाश यादव ने बीडीओ पर आरोप लगाया कि शौचालय और इंदिरा आवास में बीडीओ पैसा लेते हैं.
उधर बीडीओ राकेश कुमार ने ऐसे आरोपो को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश हमसे बात करते करते तुम-ताम पर उतर गये. उधर बैठक में मुखिया, पंचायत समिति ने पूनम के खिलाफ एक स्वर में आवाज उठायी. सभी ने कहा कि वे हर बात पर जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारी को केस करने की धमकी देती हैं. उन्हे हटाने का प्रस्ताव जिला भेजा जाये. मुखिया संघ अध्यक्ष आशा देवी ने कहा कि इंदिरा आवास सूची में जिन लोगों का नाम नहीं है उसे भी लाभ मिलना चाहिए.
मुखिया संघ को प्रखंड कार्यालय परिसर में कमरा मिलने की मांग की गयी. साथ ही मनरेगा जेइइ को हटाने की मांग रखी गयी. इस मौके पर बीडीओ राकेश कुमार, उपप्रमुख दिनेश मंडल मुखिया संघ अध्यक्ष आशा देवी, मदन मंडल, सरिता देवी, पिंकी देवी, सुमन झा, प्रवीण साह, बसारूल हक, ओमप्रकाश यादव आदि मौजूदथे.
प्रखंड कार्यालय की लिपिक की कार्यशैली को लेकर बुलायी गयी थी पंस की विशेष बैठक
बैठक में भिड़े भतोड़िया के पंचायत समिति सदस्य और बीडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement