कहलगांव : कहलगांव-बाराहाट मार्ग के मिल्की पहाड़ी के पास सोमवार लगभग साढ़े छह बजे सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार बाइक के असंतुलित होने के कारण गिरने से गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों में दो को गंभीर अवस्था में भागलपुर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार अमौर गांव के भग्गू रविदास के […]
कहलगांव : कहलगांव-बाराहाट मार्ग के मिल्की पहाड़ी के पास सोमवार लगभग साढ़े छह बजे सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार बाइक के असंतुलित होने के कारण गिरने से गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों में दो को गंभीर अवस्था में भागलपुर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार अमौर गांव के भग्गू रविदास के 19 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार अपने दो मित्र सिलहन खजूरिया के 20 वर्षीय विनय दास और सिंया के बीरेंद्र कुमार के साथ सलेमपुर सैनी पंचायत के लालापुर गांव में अपनी बहन के घर आया था.
किसी काम से तीनों शाम लगभग छह बजे एक ही बाइक से सिंया के लिए निकले, लेकिन मिल्की पहाड़ी के पास जाते ही बाइक असंतुलित होने के कारण तीनों गिर कर दूर फेंका गये. आनन फानन में लोगों ने तीनों को उठाकर कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां डॉ राजेंद्र प्रसाद ने उनका इलाज किया. घायल बीरेंद्र कुमार और विनय दास के सिर में गंभीर चोट आने से उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया.
स्कूली छात्र घायल
कहलगांव के डीएवी स्कूल में पढ़ने वाले नवम कक्षा का एक छात्र संदीप ओझा छुट्टी के समय घर जाते समय बाइक से मुरकटिया चौंक के पास सोमवार को फिसल गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन–फानन में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया और तुरंत वहां से परिजनों द्वारा निजी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया.
दुर्घटना में महिला गंभीर
नवगछिया. थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय गेट के सामने एनएच 31 पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में नवगछिया मुमताज मोहल्ला के अरुण कुमार गुप्ता की पत्नी अंचला देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.
धक्के से युवक घायल
खरीक. राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मंगलवार को अनियंत्रित ट्रक के धक्के से विश्वपुरिया के सेवानिवृत्त हवलदार जीनू पासवान का पुत्र विपिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना खरीक पुलिस को दी. मौके पर पहुंची खरीक पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है.