18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाआयोजन: शांति बाबा की 48वीं पुण्यतिथि मनायी गयी, उमड़े भक्त, बाबा के जयकारे से गूंजा शांतिधाम

कहलगांव: कहलगांव की उत्तरवाहिनी गंगा के मध्य अवस्थित शांति धाम पहाड़ पर रविवार को ब्रह्मलीन शांति बाबा की 48वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. सुबह होते ही शांतिधाम हर-हर गंगे व बाबा के जयकारे से गूंजने लगे. पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने शहर के अलावा देश-विदेश से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे. यहां आयोजित […]

कहलगांव: कहलगांव की उत्तरवाहिनी गंगा के मध्य अवस्थित शांति धाम पहाड़ पर रविवार को ब्रह्मलीन शांति बाबा की 48वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. सुबह होते ही शांतिधाम हर-हर गंगे व बाबा के जयकारे से गूंजने लगे. पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने शहर के अलावा देश-विदेश से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे. यहां आयोजित भंडारे में करीब 40 हजार भक्तों ने खिचड़ी का महाप्रसाद ग्रहण किया.
फूलों से सजा था शांतिधाम : पूरे पहाड़ को सुगंधित गुलाब, गेंदा व बेली फूलों की लड़ियाें व गुलदस्ते से सजाया गया था. ढोल, मजीरा, शंख, घड़ीघंट की ध्वनि के बीच यहां के मुख्य पुजारी शांति बाबा के शिष्य केदार बाबा के नेतृत्व में शांति बाबा के समाधि स्थल पर पूजा की गयी. मां गंगा, भगवान विष्णु व हनुमान जी की पूजा के अलावा ध्वाजारोहण, हवन, गंगा पूजन, दीप दान, 24 घंटे का रामायण पाठ के साथ पूरी रात भजन कीर्तन जारी रहा. सोमवार को रामायण पाठ के बाद ब्राह्मण व कन्याओं को भोजन कराया जायेगा.
भक्तों के आने-जाने के लिए 10 नौकाओं की थी व्यवस्था
शांति धाम की ओर से भक्तों के लिए 10 नौकाओं की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी थी. सुबह से ही भक्तों की आवाजाही शुरू हो गयी थी. पटना, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई , चेन्नई , बेंगलुरु के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के भी भक्त पहुंचे थे. आयोजन को सफल बनाने में राकेश सिंह, प्रकाश साह, सचिन गुप्ता, प्रणव कुमार, मुकेश झा, राविंस कुमार, राहुल , अंकित , केशव व शहर के कई लोगों का योगदान रहा. भंडारे में दुलारे मंडल व उनके सहयोगी लगे थे.
भंडारा में नहीं दिखता भेदभाव
यहां आयोजित भंडारा में बिना भेदभाव के डाॅक्टरों, इंजीनियरों, संभ्रांत घरों के महिला-पुरुष लोगों को खिला रहे थे और जुठे पत्तल उठा रहे थे. यहां ऊंच-नीच का भेद नहीं दिखता है.
सुरक्षा में पुलिस व एसडीआरएफ टीम तैनात : रविवार सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंगा घाट पर महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी. कहलगांव के बीडीओ आरएल निगम व एएसआइ प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की 14 सदस्यीय टीम दो नावों से गंगा मे पेट्रोलिंग कर रही थी. केदार बाबा के निर्देश पर शाम पांच बजे के बाद बड़ी नौकाओं को शांति धाम से सिर्फ भक्तों की वापसी के लिए लगाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें