रेलवे द्वारा कोलकाता से 200 एमएम का साढे 8 मीटर पाईप मंगाकर इसे फीट किया गया है. वही 90 डिग्री के दो सीआई बैंड को भी लगाया गया है. उन्हौने बताया कि रात भर मे पाईप जोडने का काम पूरा कर लिया जाएगा..अगले दिन सोमवार को सुबह 11 बजे नपं के सभी 17 वार्डो मे पानी आपूर्ति के लिए ट्रायल लिया जाएगा. पूरी उम्मीद है कि 01 से 07 वार्डो मे व्याप्त जल संकट का समाधान हो जाएगा. और शाम तक पूरे शहर मे जलापूर्ति बहाल करने की संभावना है.
रेलवे सूत्रो ने बताया कि शहरी जलापूर्ति के दूरूस्त होने कै बाद यह उम्मीद जगी है कि मंगलवार को कहलगांव एसडीएम से एनओसी देने की अपील की जाएगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो पूरी संभावना है कि दो सप्ताह के भीतर उल्टा पुल को तोडने की तिथि तय हो जाएगी हालांकि इस मामले मे मालदा डिवीजन के अधिकारी लगातार जिला प्रशासन के संपर्क मे है.