18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्क के पास सड़क काटकर राइजिंग पाइप को डिलिवरी पाइप से जोड़ा गया

कहलगांव : उल्टा पुल को कंट्रोल ब्लास्ट से ध्वस्त करने के पूर्व शहरी जलापूर्ति को दुरूस्त करने को लेकर पिछले कई दिनो से रेलवे व पीएचईडी के पदाधिकारी लगातार कार्य मे लगे हुए है. इस दौरान रविवार की सुबह गांगुली पार्क के निकट सडक को जेसीबी से काटकर बडा गड्डा करके गंगा की ओर आने […]

कहलगांव : उल्टा पुल को कंट्रोल ब्लास्ट से ध्वस्त करने के पूर्व शहरी जलापूर्ति को दुरूस्त करने को लेकर पिछले कई दिनो से रेलवे व पीएचईडी के पदाधिकारी लगातार कार्य मे लगे हुए है. इस दौरान रविवार की सुबह गांगुली पार्क के निकट सडक को जेसीबी से काटकर बडा गड्डा करके गंगा की ओर आने वाला राईजिंग पाइप को डिलिवरी पाइप से जोडने का काम शुरू कर दिया. पीएचईडी के कनीय अभियंता अबोध कुमार ने बताया कि वार्ड 01 से 07 तक सुचारू रूप से जलापूर्ति के लिए काम जारी है.

रेलवे द्वारा कोलकाता से 200 एमएम का साढे 8 मीटर पाईप मंगाकर इसे फीट किया गया है. वही 90 डिग्री के दो सीआई बैंड को भी लगाया गया है. उन्हौने बताया कि रात भर मे पाईप जोडने का काम पूरा कर लिया जाएगा..अगले दिन सोमवार को सुबह 11 बजे नपं के सभी 17 वार्डो मे पानी आपूर्ति के लिए ट्रायल लिया जाएगा. पूरी उम्मीद है कि 01 से 07 वार्डो मे व्याप्त जल संकट का समाधान हो जाएगा. और शाम तक पूरे शहर मे जलापूर्ति बहाल करने की संभावना है.

रेलवे सूत्रो ने बताया कि शहरी जलापूर्ति के दूरूस्त होने कै बाद यह उम्मीद जगी है कि मंगलवार को कहलगांव एसडीएम से एनओसी देने की अपील की जाएगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो पूरी संभावना है कि दो सप्ताह के भीतर उल्टा पुल को तोडने की तिथि तय हो जाएगी हालांकि इस मामले मे मालदा डिवीजन के अधिकारी लगातार जिला प्रशासन के संपर्क मे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें