Advertisement
दहेज के लिए नवविवाहित की हत्या कर गायब किया शव
नवगछिया : थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में एक नवविवाहित की हत्या कर शव को गायब करने देने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता साबनी देवी के चाचा मधेपुरा जिला के पुरैनी थानाक्षेत्र के वासुदेवपुर निवासी बिंदेश्वरी चौधरी ने नवगछिया थाना में उसके पति पंकज सिंह, देवर गौतम सिंह, ससुर नरेंद्र सिंह उर्फ लुखो […]
नवगछिया : थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में एक नवविवाहित की हत्या कर शव को गायब करने देने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता साबनी देवी के चाचा मधेपुरा जिला के पुरैनी थानाक्षेत्र के वासुदेवपुर निवासी बिंदेश्वरी चौधरी ने नवगछिया थाना में उसके पति पंकज सिंह, देवर गौतम सिंह, ससुर नरेंद्र सिंह उर्फ लुखो सिंह व उसकी सास को आरोपित बनाया है. इन लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया गया है.
15 माह पूर्व हुई थी शादी : मृतका के चाचा बिंदेश्वरी चौधरी ने बताया कि मेरी भतीजी की शादी 15 माह पूर्व तेतरी के पंकज सिंह से हुई थी. शादी के बाद से ही उससे पति व देवर दहेज के रूप में एक लाख रुपये व एक पलसर मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. साबनी के पिता यानी मेरा भाई नवलकिशोर चौधरी हिमाचल प्रदेश में रहता है. पंकज ने फोन कर उससे दहेज की मांग पूरी करने नहीं तो साबनी की हत्या कर देने की धमकी दी थी. मेरे भाई ने फोन से यह जानकारी दी थी. बिंदेश्वरी चौधरी ने कहा कि पंकज ने मेरे सामने भी दहेज की मांग की थी. मेरी भतीजी को उसके ससुराल वाले काफी दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे. दो नवंबर की रात तेतरी से फोन आया कि आप की पुत्री की ससुराल वालों ने हत्या कर शव को गायब कर दिया है. हमलोग जब तेतरी पहुंचे, तो मेरी भतीजी घर में नहीं थी. आसपास के लोगों से जानकारी ली, तो कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं हुआ.
स्कॉर्पियो से शव को ठिकाने लगाया : बिंदेश्वरी चौधरी ने बताया कि मेरी भतीजी की हत्या कर शव को स्काॅर्पियो से ले जाकर ठिकाने लगाया गया है. जिस गाड़ी से शव ठिकाने लगाया गया था उस गाड़ी व चालक के बारे में नवगछिया के थानाध्यक्ष को जानकारी दी गयी है. स्काॅर्पियो के चालक से पूछताछ करने पर सच बाहर आ जायेगा.
कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. महिला की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. महिला के पति ने प्रेम प्रसंग मामले को लेकर आवेदन दिया है. हर बिंदु पर अनुसंधान किया जा रहा है.
चाचा ने पुलिस पर मामला दबाने का लगाया आरोप
बिंदेश्वरी चौधरी का कहना है कि तीन नवंबर की रात नवगछिया थाना में आवेदन दिया था, लेकिन चार नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की गयी. उन्होंने यह भी बताया कि तीन नवंबर को साबनी के पति पंकज ने नवगछिया थाना में प्रेम प्रसंग में किसी के साथ उसके भाग जाने को लेकर आवेदन दिया था. उन्होंने यह भी बताया कि नवगछिया पुलिस ने उसके आवेदन पर तीन नवंबर को सनहा दर्ज कर लिया, लेकिन मेरे आवेदन पर प्राथमिकी एक दिन बाद दर्ज की गयी. दो दिनों में नवगछिया पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है. यदि यहां की पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी, तो हम वरीय अधिकारियों से न्याय की मांग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement