भागलपुर : कांग्रेस विधायक दल के नेता व कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में लोकसभा चुनाव में यूपीए गंठबंधन 17 से 18 सीटों पर जीत दर्ज करेगा. एक स्थानीय होटल में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सीधी लड़ाई एनडीए गंठबंधन से है और अन्य पार्टियां यहां रेस में नहीं है. हालांकि एनडीए गंठबंधन को अधिक सीट मिलने के बाबत पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसके बाद भी केंद्र में एनडीए की सरकार नहीं बनेगी और अंतत: सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट होना होगा.
श्री सिंह ने कहा कि वे भागलपुर में यूपीए गंठबंधन के उम्मीदवार बूलो मंडल के लिए प्रचार अभियान चलायेंगे. उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश के पैमाने पर महत्वपूर्ण चुनाव है. आजादी के बाद पुन: सांप्रदायिक शक्ति फन फैलाने लगी है और धर्मनिरपेक्षता के आधार पर चलने वाली पार्टी का विरोध कर रही है. उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि भाजपा गंगा-जमुनी संस्कृति पर कुठाराघात कर आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में जिस प्रकार अब तक के चुनाव का संपादन हुआ है, उस आधार पर पर यही कहा जा सकता है यहां यूपीए व एनडीए में सीधी लड़ाई है. अन्य पार्टियां कहीं नहीं टिक रही है.
यहां जदयू सत्ता में तो है, लेकिन उसकी स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वह भी इसकी वकालत करते हैं, लेकिन जो सरकार 21 हजार करोड़ की राशि सरेंडर कर दे और काम नहीं करवा पाये, ऐसी सरकार को क्या हक है कि वह केंद्र से और अधिक पैसा मांगे. चुनाव के बाद लोकसभा में जदयू को साथ मिलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिस्थिति आयेगी तो सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए सबको धर्मनिरपेक्ष ताकतों के साथ आना होगा. पत्रकार वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष तालिब अंसारी, मुनेश्वर सिंह, डॉ मृत्यंजय सिंह गंगा, जावेद सालेह अंसारी, मामुन रसीद, डॉ प्रवीण झा आदि मौजूद थे.