सुलतानगंज : सुलतानगंज पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को भारी मात्रा में देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. वह देवघर से 1000 पाउच देसी शराब लेकर बरियारपुर जा रहा था. वाहन का चालक मौका पाकर फरार हो गया. थाना के एसआइ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली […]
सुलतानगंज : सुलतानगंज पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को भारी मात्रा में देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. वह देवघर से 1000 पाउच देसी शराब लेकर बरियारपुर जा रहा था. वाहन का चालक मौका पाकर फरार हो गया. थाना के एसआइ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर से सफेद रंग की विक्टा से शराब लायी जा रही है. एके गोपालन कॉलेज के पास नाकेबंदी की गयी. शराब लेकर आ रही गाड़ी जब कॉलेज के पास पहुंची,
तो वहां सड़क पर पुलिस देख चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. गाड़ी में बैठे धंधेबाज मुकेश मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और शराब के साथ गाड़ी जब्त कर ली. पुलिस मुकेश से पूछताछ कर रही है.
मुकेश ने बताया कि उसके साथ कई आैर युवक इस धंधे में शामिल हैं. उसने बताया कि कई बार हमलोग देवघर से सुलतानगंज, बरियारपुर व अकबरनगर शराब पहुंचा चुके हैं. शराब लाने के लिए ये लोग लग्जरी वाहन का इस्तेमाल करते थे, ताकि पुलिस को शक न हो. मुकेश ने फरार हुए चालक का भी नाम व पता बता दिया है.
शराब के साथ युवक गिरफ्तार
नवगछिया . इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कचहरी टोला निवासी पंकज राय को इस्माइलपुर थाना पुलिस ने एक लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया.
शराबी गिरफ्तार : जगदीशपुर. थाना क्षेत्र के अंगारी गांव में बुधवार की रात शराब के नशे में पंकज मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
सन्हौला . थाना क्षेत्र के महियामा गोविंदपुर के पास बुधवार की रात पुलिस ने दो लीटर महुआ शराब के साथ जगदीशपुर के गणेशपुर निवासी नवलकिशोर मंडल के पुत्र एकलव्य कुमार (19 वर्ष) गिरफ्तार किया.
शराब बरामद, शराबी गिरफ्तार नवगछिया . इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के जयमंगल टोला में गुरुवार को इस्माइलपुर व परबत्ता पुलिस ने अरविंद शर्मा के मुर्गा फॉर्म से आठ बोतल विदेशी शराब बरामद की है. छापेमारी में इस्माइलपुर व परबत्ता के थाना और पुलिस जवान थे. परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पहुंच पथ किनारे होटल के पास से शराब के नशे में पुलिस ने परबत्ता के खगड़ा गांव निवासी विमलेश कुमार को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि युवक शराब पीकर हाइवे पर उत्पात मचा रहा था.